21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: स्थापना दिवस पर 45972.79 लाख की योजनाओं की मिलेगी सौगात

स्थापना दिवस पर 45972.79 लाख की योजनाओं की मिलेगी सौगात

28369.63 लाख की लागत से 267 योजनाओं का होगा शिलान्यासविभिन्न विभागों के 17603.15 लाख से 227 योजनाओं का होगा उद्घाटन

धनबाद.

झारखंड के 25वें स्थापना दिवस पर धनबाद जिले को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. जिले में विभिन्न योजनाओं के तहत 45,972.79 लाख रुपये से तैयार कुल 474 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया जायेगा. इसमें 267 नयी योजनाओं का शिलान्यास तथा 227 योजनाओं का उद्घाटन किया होगा. धनबाद के टाउन हॉल में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में योजनाओं का उद्घाटन व परिसंपत्तियों का वितरण होगा.

सर्वाधिक 11176.81 लाख से तैयार हुआ भवन निर्माण निगम की योजना

योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन की राशि में सबसे आगे भवन निर्माण निगम लिमिटेड है. विभाग की ओर से पांच योजनाओं का निर्माण 11176.81 लाख रुपये की लागत से पूरी की गयी है. इसमें 2086.20 लाख से तैयार तीन योजना का शिलान्यास तथा 9090.61 लाख से तैयार दो योजनाओं का उद्घाटन किया जायेगा. इसके साथ भवन प्रमंडल के 4474.07 लाख रुपये से तैयार 171 योजना, चिरकुंड नगर परिषद में 308.70 लाख से तैयार 11 तथा जिला परिषद में 2463 लाख रुपये से तैयार 38 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया जायेगा. वहीं पथ निर्माण विभाग के 5591 लाख रुपये से तैयार तीन योजनाओं का शिलान्यास किया जायेगा. पेयजल व स्वच्छता विभाग के यांत्रिक प्रमंडल के 1667.49 लाख से तैयार 21 योजना का उद्घाटन होगा. वहीं प्रखंड से 2559.99 लाख से तैयार 10 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया जायेगा.

नगर निगम की 145 योजनाओं का होगा शिलान्यास व उद्घाटन

धनबाद नगर निगम में 8709.76 लाख रुपये से तैयार 145 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया जायेगा. ग्रामीण कार्य विभाग के 2798.40 लाख रुपये से 20 योजना, ग्रामीण विकास विशेष प्रखंड के 4539.13 लाख से तैयार 21 योजना, लघु सिंचाई विभाग के 523.43 लाख से तैयार 23 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन होगा. शिक्षा विभाग की ओर से 218.29 लाख से तैयार छह भवन व जेएसएलपीएस से 10 लाख से तैयार दो योजनाओं, डीआरडीबी के 115.66 लाख से तैयार 18 योजनाओं का उद्घाटन होगा. कला विभाग के 817.05 लाख से 17 योजना का शिलान्यास किया जायेगा.

परिसंपत्तियों व नियुक्ति पत्र का भी होगा वितरण

स्थापना दिवस समारोह में सिर्फ योजनाओं का शिलान्यास नहीं, बल्कि जनता के हाथों में सपनों की चाबी भी सौंपी जायेगी. जेएसएलपीएस के एनआरएलएम योजना के तहत सीसीएल के माध्यम से 5538 महिला समूहों को बैंक लोन व 57 समूहों को चक्रीय निधि दी जायेगी. जिला उद्योग केंद्र की ओर से पीएमएफएमइ योजना में चार लाभुकों को चेक, आपूर्ति विभाग द्वारा अनुकंपा योजना में छह आश्रितों को नियुक्ति पत्र, जिला कृषि विभाग की ओर से किसान समृद्धि योजना के तहत 23 किसानों को दो एचपी सोलर पंप का वितरण किया जायेगा.

नियोजन व श्रम विभाग करेगा 1.29 करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण

जिला नियोजन, श्रम व कौशल विभाग की ओर से मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत 170 छात्रों को नियुक्ति पत्र व एक करोड़ 29 लाख 75 हजार रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण किया जाएगा. जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से 10 सेविकाओं व सहायिकाओं को चयन पत्र दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel