8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छातापहाड़ी पर बनेगा सीआरपीएफ का कैंप

डीआइजी, एसएसपी, ग्रामीण एसपी व सीआरपीएफ अधिकारियों ने किया निरीक्षण अत्याधुनिक सुविधा से लैस होगा कैंप तोपचांची : तोपचांची थानांतर्गत गिरिडीह और धनबाद की सीमा पर चितरपुर पंचायत के अंबाडीह–मंझलाडीह गांव की छाता पहाड़ी पर सीआरपीएफ 154 बटालियन के कैंप का निर्माण किया जायेगा. कैंप पंद्रह एकड़ भूमि पर बनेगा. अत्याधुनिक कैंप में हैलिकॉप्टर, चोपर […]

डीआइजी, एसएसपी, ग्रामीण एसपी व सीआरपीएफ अधिकारियों ने किया निरीक्षण

अत्याधुनिक सुविधा से लैस होगा कैंप
तोपचांची : तोपचांची थानांतर्गत गिरिडीह और धनबाद की सीमा पर चितरपुर पंचायत के अंबाडीह–मंझलाडीह गांव की छाता पहाड़ी पर सीआरपीएफ 154 बटालियन के कैंप का निर्माण किया जायेगा. कैंप पंद्रह एकड़ भूमि पर बनेगा. अत्याधुनिक कैंप में हैलिकॉप्टर, चोपर आदि उतारने से लेकर सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. कैंप तक सड़क मार्ग से पहुंचने के लिए सुगम रास्ता निर्माण किया जायेगा. इसको ले डीआइजी बोकारो प्रक्षेत्र साकेत कुमार सिंह के नेतृत्व में रविवार को एसएसपी मनोज रतन चोथे, ग्रामीण एसपी पी जर्नादनन, एसडीपीओ मनीष कुमार, सीओ मनोज कुमार महथा,
सीआरपीएफ सहायक कमांडेंट अजीत व ओंमकारनाथ सिन्हा, थानेदार लखन राम, अनि बीएफ लकड़ा ने छाता पहाड़ी का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था, उपलब्ध सुविधा, आवागमन के साधन, पहाड़ी के तलहटी की जमीन, रास्ता आदि की भौतिक जानकारी प्राप्त की. साथ ही तराई वाले गांवों में उपलब्ध मूलभूत सुविधा पर चर्चा की. अधिकारियों ने सीओ से अंबाडीह गांव से वाटरबोर्ड डैम की दूरी, अंबाडीह, केंदुआडीह, मंझलाडीह, धाजाटांड़, गणेशपुर, पिपराडीह आदि गांव की साक्षरता दर, आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक भवन, योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है या नहीं आदि की जानकारी प्राप्त की. ज्ञात हो कि सीआरपीएफ 154 बटालियन का अस्थायी कैंप साहुबहियार स्थित सीएचसी स्टॉफ क्वार्टर में है.
पहाड़ों से घिरा है अंबाडीह
अंबाडीह गांव पहाड़ों से घिरा है. नक्सली घटना को अंजाम देकर पहाड़ों में चले जाते हैं. चिह्नित भूमि की बायीं ओर वाटरबोर्ड डैम, मखारो, सतपहड़ी पहाड़, सामने दुमदुमी पहाड़ी, दायीं ओर ललकी और चरकी पहाड़ी, पीछे सूअर और सिकदार पहाड़ी है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel