18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रमोद के कार्यालय से फाइल व कागजात जब्त

आय से अधिक संपत्ति मामले में एसीबी की कार्रवाई चासनाला स्वास्थ्य केंद्र के सील दफ्तर की जांच प्रभारी को जानकारी नहीं रहने पर लगी फटकार सुदामडीह : आय से अधिक संपत्ति मामले में एसीबी ने चासनाला स्वास्थ्य केंद्र में प्रमोद सिंह के दफ्तर को सोमवार को खोलवाया. दोपहर 1.30 बजे टीम ईदगाह मुहल्ला से मिस्त्री […]

आय से अधिक संपत्ति मामले में एसीबी की कार्रवाई

चासनाला स्वास्थ्य केंद्र के सील दफ्तर की जांच
प्रभारी को जानकारी नहीं रहने पर लगी फटकार
सुदामडीह : आय से अधिक संपत्ति मामले में एसीबी ने चासनाला स्वास्थ्य केंद्र में प्रमोद सिंह के दफ्तर को सोमवार को खोलवाया. दोपहर 1.30 बजे टीम ईदगाह मुहल्ला से मिस्त्री मो. मियाज अहमद को बुलवाकर स्वास्थ्य कर्मी श्री सिंह के सील बीएएम व एनसीडी कक्ष को खोलवाया. नेतृत्व इंस्पेक्टर इंदु शेखर झा कर रहे थे. टीम ने प्रमोद सिंह की अालमीरा में रखे कागजात को देखा. साथ ही वित्त वर्ष का स्टेटमेंट, रजिस्टर, एनआरएचएम का आवेदन,
रोकड़ बही फाइल आदि लेकर चली गयी. एसीबी ने चासनाला स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ नंदन कुमार को मामले की जानकारी नहीं रहने पर फटकार लगायी.
जांच एजेंसी ने मांगी जानकारी : टीम ने एनआरएचएम से संबंधित स्टेट बैंक की चेकबुक व कई योजनाओं के बीस खातों की बारीकी से जांच की. अधिकारियों ने घंटों कागजात की छानबीन के बाद सीएचसी चासनाला के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नंदन कुमार के कक्ष में उनसे जानकारी लेनी चाही. चिकित्सा प्रभारी ने टीम को बताया कि वह नया पदभार लिये हैं. उन्हें किसी बात की जानकारी नहीं है. ऐसा कहने पर अधिकारियों ने उन्हें फटकार लगायी. कहा कि यह कहने से काम नहीं चलेगा.
विभागीय जानकारी उन्हें हर हाल में चाहिए. टीम ने सभी कागजात जब्त कर दोनों कक्ष की चाभी चिकित्सा प्रभारी को सौंप दी. इससे पूर्व एसीबी ने ब्लॉक प्लानिंग मैनेजर शंकर शरण पंकज, ब्लॉक डेवलपमेंट मैनेजर अमरदीप व मेडिकल स्टाफ से पूछताछ की. इंपेक्टर श्री झा ने कहा कि जब्त कागजातों की जांच की जायेगी. टीम शाम चार बजे चासनाला स्वास्थ्य केंद्र से निकली. जाचं में कन्हैया प्रसाद सिंह, दंडाधिकारी पंकज कुमार, मीर कासीम अंसारी शामिल थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel