Dhanbad News :
धनबाद आरपीएफ ने शुक्रवार को योग नगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस(गाड़ी संख्या 13010) की से भारतीय फ्लैपशेल प्रजाति के 78 कछुआ जब्त किया है. ये कछुए दून एक्सप्रेस की महिला कोच की सीट के नीचे छह थैलों छुपा कर रखे गये थे. बरामद कछुओं की कीमत लगभग सात लाख 80 हजार रुपये है. आरपीएफ ने कछुआ जब्त करने के बाद वन विभाग के सुपुर्द कर दिया. इधर, आरपीएफ पूरे मामले की जांच कर रही है.गुप्त सूचना के आधार पर हुई जब्ती :
आरपीएफ ने बताया कि शुक्रवार को प्लेटफॉर्म पर गश्त व निगरानी करने के क्रम में गुप्त सूचना मिली की डाउन दून एक्सप्रेस की महिला बोगी में बड़ी संख्या में कछुओं को तस्करी कर ले जाया जा रहा है. इसके बाद दून एक्सप्रेस जैसे ही प्लेटफॉर्म संख्या दो पर पहुंची, तो महिला कोच की जांच शुरू की गयी. इस दौरान महिला कोच की सीट के नीचे छह कपड़े का थैला रखा मिला. थैले के बारे में पूछने पर आसपास की महिला यात्रियों अपना मालिकाना हक नहीं जताया. साथ ही थैले के संबंध में पूछताछ करने पर किसी ने भी कोई जानकारी होने से इनकार किया. इसके बाद सभी थैलाें को खोल कर चेक किया गया तो उसमें भारतीय फ्लैपशेल प्रजाति के 78 कछुआ बरामद हुआ. आरपीएफ की गश्ती दल में एसआइ कुंदन कुमार, एएसआइ जीवलाल राम, हेड कांस्टेबल बबुलेश कुमार, सत्येंद्र कुमार प्रसाद, प्रमोद कुमार, विवेक कुमार शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

