Dhanbad News: टीआरडब्ल्यू में ट्रांसफॉर्मर की कमी, रिपेयरिंग के बाद ही बदले जा रहे ट्रांसफॉर्मर
Dhanbad News: जिले में ट्रांसफॉर्मरों के खराब होने का सिलसिला शुरू हो गया है. जेबीवीएनएल के ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप (टीआरडब्ल्यू) के आंकड़ों पर नजर डाले तो एक से 24 अप्रैल तक जिले के अलग-अलग इलाकों में 70 से ज्यादा ट्रांसफॉर्मर जल गये. अधिकारियों के अनुसार कुछ दिन पूर्व हुई थंडरिंग में लगभग 40 ट्रांसफाॅर्मर जले थे. वहीं पिछले एक सप्ताह में गर्मी बढ़ने के साथ ओवरलोड की वजह से 30 से ज्यादा ट्रांसफॉर्मर खराब हो चुके हैं. इनमें कई शहरी क्षेत्र के इलाके शामिल हैं. ट्रांसफॉर्मरों के जलने से कई इलाकों में लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा. बड़ी संख्या में ट्रांसफॉर्मर में खराबी आने से टीआरडब्ल्यू में ट्रांसफॉर्मरों की कमी हो गयी है. वर्कशॉप में रिपेयर ट्रांसफॉर्मर नहीं बचे हैं. ऐसे में खराब ट्रांसफॉर्मरों की रिपेयरिंग के बाद ही प्रभावित इलाकों में इंस्टॉल किया जा रहा है.एलसी रोड, माड़ी गोदाम व हाउसिंग कॉलोनी में जले ट्रांसफॉर्मर
गर्मी में लोड बढ़ने के साथ गुरुवार को शहर के एलसी रोड, हाउसिंग कॉलोनी व माड़ी गोदाम में लगे ट्रांसफॉर्मरों में खराबी आ गयी. इन इलाकों में गुरुवार को बिजली आपूर्ति सेवा ठप रही. सूचना पर जेबीवीएनएल के अधिकारियों ने खराब ट्रांसफॉर्मरों को हटा दिया गया है. शुक्रवार को दूसरा ट्रांसफॉर्मर लगाने के बाद बिजली आपूर्ति शुरू की जायेगी.कई इलाके के ट्रांसफॉर्मर ओवरलोड, शुरू हुई कटौती
जेबीवीएनएल के अधिकारियों के अनुसार शहर के कई इलाकों में ट्रांसफॉर्मर में ओवरलोड है. गर्मी में घरों में एसी, कूलर, पंखे व अन्य उपकरणों के उपयोग बढ़ने के कारण ओवरलोड की समस्या उत्पन्न हो रही है. ओवरलोड से ट्रांसफॉर्मरों को बचाने के लिए जेबीवीएनएल द्वारा बिजली कटौती शुरू कर दी गयी है. दिन में पारा चढ़ने के साथ बिजली कटौती का सिलसिला शुरू हो जाता है. देर रात तक विभिन्न इलाकों में लोड शेडिंग की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

