धनबाद : ऊर्जा विभाग अपने उपभोक्ताओं को रियायती दर पर 28 दिसंबर से एलइडी बल्ब देगा. पहले चरण में चास-बोकारो के उपभोक्ताओं को यह बल्ब दिये जायेंगे. धनबाद के उपभोक्ताओं को नये साल में 9 जनवरी से यह मिल सकेगा. एक उपभोक्ता को 10 बल्ब तक दिये जायेंगे. एक बल्ब की कीमत सौ रुपये रखी गयी है.
इसकी गारंटी तीन साल तक होगी. जो उपभोक्ता एक बार में बल्ब नहीं खरीद सकते हैं वे किस्त पर ले सकते हैं. एक बल्ब की किस्त प्रतिमाह 10 रुपये होगी जो हर माह बिजली बिल में जोड़कर भेजी जायेगी. उपभोक्ता अपने बिल के साथ ही उसका भुगतान करेंगे.

