22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में एलइडी बल्ब का वितरण नौ जनवरी से

धनबाद : ऊर्जा विभाग अपने उपभोक्ताओं को रियायती दर पर 28 दिसंबर से एलइडी बल्ब देगा. पहले चरण में चास-बोकारो के उपभोक्ताओं को यह बल्ब दिये जायेंगे. धनबाद के उपभोक्ताओं को नये साल में 9 जनवरी से यह मिल सकेगा. एक उपभोक्ता को 10 बल्ब तक दिये जायेंगे. एक बल्ब की कीमत सौ रुपये रखी […]

धनबाद : ऊर्जा विभाग अपने उपभोक्ताओं को रियायती दर पर 28 दिसंबर से एलइडी बल्ब देगा. पहले चरण में चास-बोकारो के उपभोक्ताओं को यह बल्ब दिये जायेंगे. धनबाद के उपभोक्ताओं को नये साल में 9 जनवरी से यह मिल सकेगा. एक उपभोक्ता को 10 बल्ब तक दिये जायेंगे. एक बल्ब की कीमत सौ रुपये रखी गयी है.

इसकी गारंटी तीन साल तक होगी. जो उपभोक्ता एक बार में बल्ब नहीं खरीद सकते हैं वे किस्त पर ले सकते हैं. एक बल्ब की किस्त प्रतिमाह 10 रुपये होगी जो हर माह बिजली बिल में जोड़कर भेजी जायेगी. उपभोक्ता अपने बिल के साथ ही उसका भुगतान करेंगे.

कहां और कैसे मिलेगा बल्ब : वितरण करने वाली एजेंसी कोई सेंटर प्वांइट बनाकर बूथ बनायेगा. जहां नकद या किस्त पर बल्ब दिये जायेंगे. उपभोक्ता सिर्फ अपना बिजली बिल दिखाकर बल्ब ले सकते हैं. जबकि किस्त पर बल्ब लेने वाले को बिल की कॉपी के साथ एक फार्म भी भरना होगा.
कहां-कितने उपभोक्ता : चास ग्रामीण क्षेत्र में एक लाख साढ़े 17 हजार, जबकि चास शहरी क्षेत्र में 51 हजार, 262 उपभोक्ता हैं. इसी तरह धनबाद के ग्रामीण क्षेत्र में सात लाख पांच हजार 185, जबकि शहरी क्षेत्र में एक लाख 13 हजार 161 उपभोक्ता हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें