Dhanbad News: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के शिक्षकों को 7 वर्षों बाद प्रोन्नति मिली है. झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी), रांची द्वारा विश्वविद्यालय के 61 शिक्षकों का प्रमोशन नोटिफिकेशन विश्वविद्यालय को भेजा गया है. उल्लेखनीय है कि 2008 में नियुक्त शिक्षकों का प्रमोशन कैस-2010 के तहत होना था, लेकिन राज्य सरकार द्वारा नियमावली तैयार नहीं किये जाने से यह प्रक्रिया वर्षों तक अटकी रही. दिसंबर 2022 में सरकार द्वारा अधिसूचना जारी करने के बाद शिक्षकों ने आवेदन दिया था, जिन पर अब कार्रवाई प्रारंभ हुई है. बीबीएमकेयू शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ डीके सिंह ने इस पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि यह संघ के निरंतर संघर्ष और सामूहिक प्रयास का परिणाम है. उन्होंने बताया कि कुछ त्रुटियों के सुधार के लिए फाइल जेपीएससी को भेजी जायेगी. डॉ सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने न सिर्फ पुरानी पेंशन योजना बहाल की, बल्कि शिक्षकों को प्रमोशन और स्वास्थ्य बीमा जैसी योजनाओं का लाभ दिलाया. संघ ने पदोन्नति प्राप्त सभी शिक्षकों को बधाई दी है. आशा जतायी कि शेष शिक्षकों का नोटिफिकेशन भी शीघ्र जारी होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

