Dhanbad News: खाली 135-140 सीटों पर एक सितंबर से होगा नामांकन : डॉ डीके तांती Dhanbad News: बीआइटी सिंदरी में बीटेक प्रथम सेमेस्टर में दाखिला लेने के बाद 55 से ज्यादा छात्रों ने अपना नामांकन रद्द कराते हुए संस्थान छोड़ दिया है. इस संबंध में डीन एकेडमिक डाॅ डीके तांती ने बताया कि इसमें अधिकांश छात्रों ने एनआइटी या अच्छे संस्थानों में दाखिला लेने के लिए बीआइटी सिंदरी में अपना नामांकन रद्द करवाया है. डाॅ तांती ने बताया कि बीआइटी सिंदरी में बीटेक प्रथम सेमेस्टर में कुल 1115 सीटें आवंटित हैं. तृतीय काउंसेलिंग के आधार पर नामांकन के बाद 78 सीटें खाली थी. लेकिन 55 से ज्यादा छात्र-छात्राओं द्वारा नामांकन रद्द कराने से अब 135-140 सीटें खाली हैं. उन्होंने बताया कि खाली सीटों पर स्पेशल राउंड के आधार पर एक सितंबर से नामांकन होगा. स्पेशल राउंड का नामांकन एक से छह सितंबर तक चलेगा. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि स्पेशल राउंड के नामांकन के बाद बीआइटी में बीटेक प्रथम सेमेस्टर में खाली सीटें भर जायेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

