Dhanbad News : सदानंद झा का 52वां शहादत दिवस मंगलवार को गोमो में मनाया गया. मेला कमेटी की ओर से शहीद सदानंद झा के भाई उदय कांत झा तथा उनके परिजनों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. समारोह में झामुमो के जिला संयोजक लखी सोरेन ने कहा कि झारखंड आंदोलन में शहानंद झा के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. मेला कमेटी की ओर से शहीद के परिवार को प्रतिमाह पिछले वर्ष से एक हजार रुपये दिया जा रहा है. झारखंड सरकार शहीदों की सूची तैयार कर रही है. सदानंद की भतीजी ने कहा कि मेरे चाचा शहीद हो गये, लेकिन सरकार ने एक नौकरी तक नहीं दी. मन्नू आलम ने कहा कि आपकी बातों को विधायक मथुरा प्रसाद महतो के माध्यम से मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का काम किया जायेगा. इस दौरान 10 दिवसीय मेला शुरू हो गया. सदानंद झा की प्रतिमा पर लखी सोरेन, मन्नू आलम, मदन महतो, जगदीश चौधरी, अल्लाउद्दीन अंसारी, भवानी महतो, रउफ अंसारी, रेलवे मार्केट के शैलेन्द्र पांडेय, नुमान खान, विद्यानंद यादव, आजसू पार्टी से संतोष महतो, रामचंद्र ठाकुर, अनूप कुमार आदि ने माल्यार्पण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

