18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झरिया में संजीव व नीरज समर्थक भिड़े

तीन घायल झरिया/बस्ताकोला. बस्ताकोला गोशाला मोड़ के समीप गुरुवार की रात पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह व विधायक संजीव सिंह के समर्थकों में जम कर मारपीट हो गयी. इससे संजीव सिंह के तीन समर्थक गंभीर रूप से घायल हो गये. संजीव समर्थक विशाल सिंह उर्फ कारू ने वहीं के नीरज समर्थक धर्मेद्र पासवान, शशि कुमार, […]

तीन घायल
झरिया/बस्ताकोला. बस्ताकोला गोशाला मोड़ के समीप गुरुवार की रात पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह व विधायक संजीव सिंह के समर्थकों में जम कर मारपीट हो गयी. इससे संजीव सिंह के तीन समर्थक गंभीर रूप से घायल हो गये. संजीव समर्थक विशाल सिंह उर्फ कारू ने वहीं के नीरज समर्थक धर्मेद्र पासवान, शशि कुमार, उज्‍जवल पासवान, संजय पासवान, विक्की कुमार, गुलाम पासवान, कल्लू कुमार, साधु पासवान, विकास कुमार, शंभु पासवान, जीतू पासवान, अमित पासवान, शंकर पासवान, शत्रुघ्न पासवान सहित 15 लोगों पर मारपीट कर घायल कर देने का आरोप लगाया है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इसके बाद वहां का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. घायलों का इलाज झरिया के एक नर्सिग होम में चल रहा है.
पुलिस के सामने ही चला डंडा-लाठी
बताया जाता है कि पुरानी रंजिश को लेकर गोशाला मोड़ गायत्री मंदिर के समीप संजीव समर्थक व वहीं के नीरज समर्थक भिड़ गये. इस दौरान लाठी डंडे भी चले. पास में ही झरिया पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. पुलिस की उपस्थिति में दोनों गुट भिड़ गये. अफरातफरी के माहौल में पुलिस ने दोनों पक्षों को हटाया. इस दौरान हुई मारपीट में संजीव समर्थक विशाल सिंह उर्फ कारू गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका सिर फट गया है.
पप्पू पासवान व रोशन सिंह को गंभीर चोट लगी है. पुलिस ने तीनों घायलों को झरिया स्थित एक नर्सिग होम में इलाज के लिए भरती कराया. सूचना पाकर झरिया थानेदार सह इंस्पेक्टर एमपी गुप्ता घटनास्थल पहुंचे. इसके बाद अस्पताल में इलाजरत घायलों से पूछताछ की. इस संबंध में नीरज सिंह ने संपर्क करने पर बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी तक नहीं है. विधायक संजीव सिंह से संपर्क नहीं हो पाया.
धनबाद : खाद्य सुरक्षा अधिनियम (फूड सेफ्टी एक्ट) को लेकर जिले के सभी चेंबर के पदाधिकारियों की बैठक गुरुवार को बैंक मोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में हुई. व्यवसायियों से चार अगस्त तक लाइसेंस ले लेने या निबंधन करा लेने की अपील की गयी. अध्यक्षता बैंक मोड़ चेंबर के अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा ने की. संचालन फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्डस ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसएआइ) के जिला संयोजक विनोद गुप्ता ने किया. बैठक का आयोजन जिला डिस्ट्रीब्यूटर संघ की ओर से किया गया था. बैठक में वक्ताओं ने आरोप लगाया कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम को लेकर प्रशासन की ओर से कोई तैयारी नहीं की गयी है. बावजूद इसके सरकार की मंशा के अनुरूप वे लोग लाइसेंस लेने एवं निबंधन कराने को तैयार हैं.
इसमें प्रशासन को भी सहयोग करना चाहिए. वक्ताओं ने कहा कि प्रशासन ने बगैर कोई तैयारी के दंड से लेकर अन्य तरह की सख्ती बरतने की बात कही है. प्रशासन को चाहिए कि पहले अपनी तैयारी पूरी कर ले फिर सख्ती बरते. वक्ताओं ने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम को लेकर प्रशासन को चाहिए कि एक कार्यशाला आयोजित करे और इससे होने वाले फायदे और नुकसान बताये. यहां के व्यापारी हर तरह से सहयोग करने को तैयार हैं.
अगर बिना किसी सूचना के दबाव बनाया गया तो वे लोग आंदोलन करेंगे. पहले तैयारी करें फिर रजिस्ट्रेशन कराने में मदद करें, फिर सख्ती बरतें. बैठक में डिस्ट्रीब्यूटर संघ के प्रमोद गोयल, ललित जगनानी, राधेश्याम, विजय वशिष्ट, राजेश गुप्ता, मनोज अग्रवाल बाजार समिति के विकास कांधवे सहित अन्य लोग थे. इसमें बराटांड़, केंदुआ, झरिया सहित सभी चेंबर के पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel