पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर वार्ड नंबर-18 स्थित मिश्रा कॉलोनी के निवासी ट्रेडर दीपक मिश्रा से हथियार के बल पर ऑनलाइन पांच लाख रुपये ट्रांसफर कराने और उनकी स्कॉर्पियो लूटने का मामला सामने आया है. भुक्तभोगी ने बुधवार की Dhanbad News : रात जोड़ापोखर थाना में प्राथमिकी दर्ज करा धनबाद के निवासी विक्की सिंह उर्फ सचिन व उसके दो सहयोगियों को आरोपित किया. घटना भौंरा काली मेला में घटी. दीपक मिश्रा ने पुलिस को बताया कि उन्हें हथियार दिखाकर जान मारने की धमकी दी गयी. आरोपियों ने उनसे पांच लाख रुपये अपने अकाउंट में मोबाइल से ट्रांसफर करा लिये. यही नहीं, उनकी स्कॉर्पियो लूट ले गये. दीपक मिश्रा ट्रेडिंग का काम करता है. ट्रेडिंग के दौरान बोकारो के निवासी बुद्धदेव मोदक के जरिये उसकी फोन पर पहचान विक्की सिंह से हुई. उसने विक्की से हार्डकोक की खरीद-बिक्री के बारे में बातचीत की. हार्डकोक का सैंपल लेने के लिए विक्की ने उसे पांच हजार रुपये भेजकर भागा स्टेशन बुलाया.
चालक के साथ पहुंचा और हुआ शिकार
दीपक स्कॉर्पियो में अपने चालक व बुद्धदेव के साथ तीन अगस्त को भागा पहुंचा. भागा में विक्की का एक आदमी सन्नी मिला. उसने दीपक मिश्रा को अपना एक आदमी वहीं छोड़ विक्की के ऑफिस काली मेला इमामबाड़ा चलने को कहा. दीपक अपने चालक को वहीं छोड़ सन्नी के साथ निकला. भागा से गाड़ी सन्नी चलाने लगा. इसी दौरान सन्नी ने दीपक के करीबी बुद्धदेव को जामाडोबा पेट्रोल पंप पर उतारकर विक्की के साथ आने को कहा और काली मेला आ गया. वहां उसकी मुलाकात एक मूंछ वाले अज्ञात व्यक्ति से हुई. स्कॉर्पियो में मूंछ वाला व्यक्ति बैठ गया. सन्नी व मूंछ वाला व्यक्ति उसे एक फॉर्म हाउस ले जाने लगा. रास्ते में गाड़ी रोककर सन्नी व मूंछ वाले व्यक्ति ने किसी से मोबाइल पर बात की. फिर दोनों ने हथियार दिखाकर उसके मोबाइल से अपने अकाउंट में पांच लाख रुपये ट्रांसफर कराये. फिर स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गया. दीपक ने विक्की सिंह पर साजिश रचकर घटना को अंजाम दिलाने का आरोप लगाया है. थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने कहा कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

