Dhanbad News: धनबाद. अंबाला भेजने के लिए रेल पार्सल कार्यालय में लाये गये खरगोश मर रहे हैं. उन्हें देखने वाला कोई नहीं है. बताया जाता है कि एक व्यापारी द्वारा इसे बंगाल से धनबाद स्टेशन लाया गया था. गंगा सतलज एक्सप्रेस से इसे भेजा जाना था. लेकिन पार्सल कार्यालय ने उसकी बुकिंग लेने से मना कर दिया. कारण खरगोश को जिस तरह से रखा गया था, वह नियमों के अनुसार नहीं था. इसके कारण बुकिंग नहीं ली गयी. इसी बीच खरगोश को लाने वाले की तबीयत खराब हो गयी और वह इलाज कराने के लिए चला गया. इसके बाद से खरगोश पार्सल कार्यालय में ही पड़े रहे. बॉक्स में 450 से अधिक खरगोश हैं. इसमें से कुछ की मौत हो गयी है. इधर जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम भी पार्सल कार्यालय पहुंची. खरगोश पालतु जानवर है, इसलिए कार्रवाई नहीं की गयी. एक-एक बॉक्स में जरूरत से अधिक खरगोश रखे गये हैं. मिली जानकारी के अनुसार खरगोश की बुकिंग होती है. नियमत: एक बॉक्स में चार से छह खरगोश को रखा जाना है. लेकिन हर बॉक्स में 35 से 40 खरगोश रखे गये हैं. खबर लिखे जाने तक सभी खरगोश पार्सल कार्यालय में पड़े थे. उनकी देखरेख करने वाला कोई नहीं था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

