रोटरी क्लब ऑफ धनबाद, सेल एवं जीवन ज्योति संस्थान ने शिविर का किया आयोजन
धनबाद.
रोटरी क्लब ऑफ धनबाद, सेल एवं जीवन ज्योति संस्थान की ओर से शुक्रवार को जीवन ज्योति स्कूल में नि:शुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर लगाया गया. रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के राजीव गोयल ने बताया यह शिविर पांच से सात सितंबर तक चलेगा. इस दौरान 130 दिव्यांगों को उच्च तकनीक के मॉड्यूलर पैर लगाये जाएंगे.आगे भी लगाये जायेंगे शिविर
सेल कोलियरी डिविजन के चीफ जनरल मैनेजर राजीव तिवारी ने कहा कि स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया की ओर से दिव्यांगों के जीवन को सुगम बनाने के लिए यह एक छोटा सा सार्थक प्रयास है. रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के अध्यक्ष नवल उपाध्याय ने कहा कि आगे भी ऐसे शिविर लगाकर अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाने का प्रयास होगा. रोटरी जैरी पॉवेल, जयपुर लिंब सेंटर के प्रोजेक्ट चेयरमैन विकास शर्मा ने भी संबोधित किया. शिविर में कुल 45 दिव्यांगों को मॉड्यूलर पैर दिये गये. शेष लोगों को शनिवार व रविवार को मॉड्यूलर पैर दिये जायेंगे. शिविर में सेल के योगेंद्र कुमार पासवान (निदेशक, मानव संसाधन), शशिधर प्रसाद (जनरल मैनेजर), अनु नारंग ( जिलापाल 2026- 27), गौरव सर्राफ (सचिव, रोटरी क्लब ऑफ धनबाद), विकास शर्मा, राजेश परकेरिया (सचिव, जीवन ज्योति संस्थान), संदीप नारंग, कणव बाली, पार्थ सिन्हा, यमेश त्रिवेदी, अभिषेक अग्रवाल, रिद्धि शर्मा, पोलोमी सिन्हा, हेतल पारकरिया आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

