धनबाद जिले में हैं 383 दुर्गापूजा समितियां, शनिवार को खुलेगा मां का पट
धनबाद.
धनबाद में दुर्गोत्सव की तैयारी जाेरों पर है. पूजा पंडाल सज-धज कर तैयार होने लगे हैं. विद्युत सज्जा भी अंतिम चरण में है. शिल्पकार मां की प्रतिमा को फाइनल टच देने में जुटे हैं. 27 सितंबर यानी शनिवार को षष्ठी के दिन मां के पट खुलेंगे. धनबाद कोयलांचल में दुर्गोत्सव की भव्यता हर वर्ष बढ़ती जा रही है. जिला प्रशासन के पास उपलब्ध रिकाॅर्ड के अनुसार, यहां 383 दुर्गापूजा समितियां हैं. इस बार पूजा पंडाल, मूर्ति निर्माण व आयोजन खर्च पर 32.61 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. धनबाद कोयलांचल में कहीं पूजा पंडाल को भव्य आकार दिया गया है, तो कहीं विद्युत सज्जा आकर्षण का केंद्र होगा. निरसा की राजा कोलियरी दुर्गापूजा कमेटी पूजा में सबसे अधिक 50 लाख रुपये खर्च कर रही है.अलग-अलग थीम पर पंडालों का हो रहा निर्माण
धनबाद कोयलांचल में अलग-अलग थीम पर पूजा पंडालों का निर्माण हो रहा है. निरसा की राजा कोलियरी पूजा कमेटी इस बार बनारस के अस्सी घाट की तर्ज पर पूजा पंडाल का निर्माण कर रही है. इलेक्ट्रॉनिक्स व मैनुअल थीम पर गंगा आरती व अन्य कई तरह की विद्युत सज्जा देखने को मिलेगी. कतरास के जीएनएम में अमेरिका के स्वामीनारायण मंदिर के प्रारूप का भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. एलसी रोड में पर्यावरण संरक्षण पर आधारित विद्युत सज्जा की गयी है. इसके अलावा बच्चों के लिए कार्टून करैक्टर थीम भी रखी गयी है. नवयुवक पूजा समिति ने इस बार शोले फिल्म की थीम पर आधारित भव्य पंडाल का निर्माण किया है. तेतुलतल्ला में भुट्टा (मकई) से मां की प्रतिमा व उसके छिलके से साड़ी तैयार की गयी है. झारखंड मैदान में इको फ्रेंडली पूजा पंडाल व आकर्षक विद्युत सज्जा की जा रही है. जलमीनार रूपी पंडाल में मां दुर्गा की बिराजेंगी और उनका प्रतिबिंब पानी में दिखेगा.दुर्गोत्सव पर पूजा समितियों का बजट
समिति अनुमानित खर्चएलसी रोड पूजा समिति 40 लाखस्टील गेट पूजा समिति 30 लाख
झारखंड मैदान पूजा समिति 20 लाखनवयुवक संघ मनईटांड़ 08 लाखबरमसिया पूजा समिति 08 लाखतेतुलतल्ला पूजा समिति 18 लाख
न्यू स्टेशन पूजा समिति 07 लाखपुराना बाजार पूजा समिति 07 लाखजीएनएम कतरास पूजा समिति 45 लाखरेलवे इंस्टीट्यूट कतरास 10 लाख
रानी बाजार कतरास 15 लाखभूली ए ब्लॉक पूजा समिति 21 लाखभूली बी ब्लॉक पूजा समिति 22 लाखभूली सी ब्लॉक पूजा समिति 12.5 लाख
भूली डी ब्लॉक पूजा समिति 5.5 लाखभूली ई ब्लॉक पूजा समिति 06 लाखनिरसा राजा कोलियरी 50 लाख
(नोट : राशि में पंडाल, मूर्ति निर्माण व आयोजन खर्च शामिल. खर्च समितियों से बातचीत पर आधारित.)डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

