Dhanbad News: जिले में अवैध शराब कारोबार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार की देर रात बरटांड बस स्टैंड से 300 लीटर स्प्रिट जब्त किया है. स्प्रिट को मोबिल के 30 डब्बों में पैक कर रखा गया था, जिसे पटना ले जाने की तैयारी थी. हालांकि स्प्रिट लेकर जा रहे लोग पुलिस को देख भागने में सफल रहे. पुलिस वहां से मिले दस्तावेजों के आधार पर इसके मालिकों और नेटवर्क का पता लगाने में जुट गयी है. धनबाद थाना की पुलिस को देर रात गुप्त सूचना मिली थी कि बस के माध्यम से काफी मात्रा में स्प्रिट की खेप पटना भेजी जाने वाली है. सूचना पर एएसआइ उपेंद्र प्रसाद यादव दल-बल के साथ बरटांड़ बस स्टैंड पहुंचे. वहां जांच के दौरान 30 डब्बे लावारिस हालत में मिले. संदेह होने पर जब डब्बों को खोला गया, तो पाया गया कि प्रत्येक डब्बे में दो प्लास्टिक थैले रखे हैं. हर थैले में पांच-पांच लीटर स्प्रिट भरी थी. इस तरह कुल 300 लीटर स्प्रिट बरामद की गयी. पुलिस की जांच में सामने आया कि कुछ लोग यह डब्बे लेकर बस स्टैंड पहुंचे थे और पटना जाने वाली बस से ले जाने की तैयारी कर रहे थे. लेकिन अचानक परिस्थिति बदलने पर वे सभी डब्बों को छोड़कर फरार हो गए.
पुलिस को मिला एक कंपनी से जुड़ा कागजात
पुलिस को मौके से मेसर्स राकेश एंड कंपनी नाम से जुड़े कुछ कागजात मिले हैं. इसके आधार पर कारोबारियों और तस्करों तक पुलिस पहुंचने का प्रयास कर रही है. बरामद स्प्रिट को उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

