Dhanbad News : सेल चासनाला कोलियरी के ईएमई विभाग के समीप शनिवार की रात चोरों ने कॉपर की 30 फीट केबल काट लिया. इस दौरान रात्रि ड्यूटी पर तैनात सेल सुरक्षा बल के होमगार्ड जवानों ने पीछा कर चोरी के केबल के साथ एक चोर को पकड़ लिया, जिसे पाथरडीह पुलिस को सौंप दिया गया. सेल चासनाला कोलियरी के एजीएम व होमगार्ड के इंचार्ज हरेंद्र कुमार की शिकायत पर डिगवाडीह 10 नंबर निवासी छोटू अंसारी को धनबाद जेल भेज दिया गया. पाथरडीह थाना प्रभारी अंशु कुमार झा ने बताया कि इसके पूर्व केबल चोरी के आरोप में छोटू के विरुद्ध जोड़ापोखर, तोपचांची, निमियाघाट थाने में कई मामले दर्ज हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

