Dhanbad News : बस्ताकोला ऑफिसर्स क्लब में शुक्रवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर बीसीसीएल के बस्ताकोला महाप्रबंधक एके सिन्हा ने पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह की उपस्थिति में 30 रैयतों को करमाटांड़ के आवासों का कागजात सौंपा. वहीं 10 रैयतों का सत्यापन झरिया सीओ द्वारा किया जा रहा है. सत्यापन के बाद उन्हें भी करमाटांड़ में आवास दिया जायेगा. बता दें कि राजापुर परियोजना से सटी दोबारी रजवार बस्ती में 1985 से 40 परिवार डेंजर जोन में रह रहे थे.
40 वर्षों से गरीबों के साथ केवल राजनीति होती रही : पूर्णिमा
इस दौरान पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि जिस तरह रजवार बस्ती के लोग आग के बीच रहने को मजबूर थे. उससे साफ जाहिर था कि कुछ लोग इनकी संवेदना से खिलवाड़ कर राजनीतिक रोटी सेंक रहे थे. जब वह उनके घर पहुंची थी तो चकित रह गयी थी. उसी समय पुनर्वासित करने का बीड़ा उठाया था, जो सफल हो गया. कहा कि जमसं का हमेशा प्रयास रहा है कि लोगों को उनका हक मिले. मौके पर बस्ताकोला महाप्रबंधक एके सिन्हा, जमसं के आरके पाठक, बबलू सिंह, हरेराम सिंह, सुभाष सिंह, अक्षयलाल यादव, रैयत जीतेश रजवार, विक्की रजवार, कल्याणी देवी, उर्मिला देवी, कुणाल आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

