Dhanbad News : झारखण्ड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाघमारा तथा भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, धनबाद की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस पहल में सहयोगी संस्थाओं के रूप में समर्पण-एक नेक पहल एवं लायंस क्लब बाघमारा सेन्टेनियल, धनबाद ने भी सक्रिय भूमिका निभायी. शिविर का आरम्भ बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने किया. मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाघमारा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. श्रीनाथ, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक भावेश चंद्र प्रकाश, प्रखंड लेखा प्रबंधक सन्नी लाल विद्यार्थी, भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन कौशलेंद्र कुमार सिंह, चेयरमैन सलाहकार सह कार्यकारिणी सदस्य कुमार मधुरेन्द्र सिंह, नोडल पदाधिकारी देवेन्द्र कुमार, पैटर्न सदस्य दिनेश हेलीवाल आदि थे. शिविर में कुल 13 यूनिट रक्त संग्रह किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

