Dhanbad News: न्यायालय में अनुपस्थित रहने वालों के खिलाफ बेदखली का आदेश पारितDhanbad News: सिंदरी डोमगढ क्षेत्र में एफसीआइ की जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान दुकान खटाल बनाकर रह रहे 28 कब्जाधारी शुक्रवार को पीपी कोर्ट में हाजिर हुए. पीपी कोर्ट ने 100 कब्जाधारियों के खिलाफ नोटिस जारी किया था. एफसीआइ के वित्तीय एवं संपदा सलाहकार देबदास अधिकारी ने बताया कि न्यायालय में अनुपस्थित रहने वाले सभी लोगों के खिलाफ न्यायालय ने बेदखली का आदेश पारित कर दिया है.
दुकान-मकान, खटाल खाली के लिए 15 दिनों का समय
पीपी कोर्ट ने कब्जाधारियों को मकान-दुकान व खटाल खाली करने के लिए 15 दिनों का समय दिया है. भूखंड को लेकर दिये गये इविक्शन ऑर्डर में कुष्ठ रोगियों का आशियाना सुंदरनगर और लगभग 250-300 की आबादी वाले तीन तीन खटाल है. सुंदर नगर के सुभाष बाउरी और नियोती देवी ने बताया कि एफसीआइ प्रबंधन सभी कुष्ठ रोगियों और उनके परिवार के सदस्यों को सुंदरनगर में घर बनाकर बसाया था. आज घर खाली करने को कहा जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

