13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: सीए फाइनल में 28 व इंटरमीडिएट में 48 परीक्षार्थियों को मिली सफलता

आइसीएआइ द्वारा सितंबर में आयोजित सीए फाइंडेशन, इंटर और फाइनल परीक्षा का परिणाम जारी

धनबाद.

भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (आइसीएआइ) द्वारा सितंबर 2025 में आयोजित सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षा के परिणाम सोमवार को जारी कर दिये गये. धनबाद के विद्यार्थियों ने इसमें शानदार प्रदर्शन कर शहर का नाम एक बार फिर गौरवान्वित किया है. धनबाद शाखा से सीए फाइनल परीक्षा में कुल 118 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 28 ने सफलता प्राप्त की है. निहारिका सिंह प्रथम, आदर्श मित्तल द्वितीय तथा कृति मोदी तीसरे स्थान पर रहीं. इनके अलावा रितिका भाटिया (पुराना बाजार गांधी रोड), विशाखा प्रियदर्शनी (नूतनडीह), तनुज पोद्दार, नेहा अग्रवाल, दीक्षा अग्रवाल, दीपक कुमार साव, सृष्टि केसरी, लक्ष्मी दत्ता और सोनम गुप्ता समेत कई विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत से सफलता हासिल की.

सीए इंटरमीडिएट में 48 विद्यार्थियों ने रचा इतिहास

सितंबर 2025 की सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में धनबाद से 181 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 48 ने परीक्षा उत्तीर्ण की है. इस परीक्षा में कृष अग्रवाल ने टॉप किया है, जबकि अनन्या मनोज और मुस्कान अग्रवाल ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं सोहेल अंसारी चौथे स्थान पर रहे.

फाउंडेशन परीक्षा में भी बेहतर प्रदर्शन

सीए फाउंडेशन परीक्षा में धनबाद से 201 विद्यार्थी शामिल हुए, जिनमें से 15 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. शाखा की ओर से इन सभी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष अभिनंदन समारोह आयोजित किये जाने की योजना है.

आइसीएआइ धनबाद शाखा ने दीं शुभकामनाएं

धनबाद शाखा के अध्यक्ष सीए एसएस जायसवाल, उपाध्यक्ष सीए पंकज कुमार सिंह, सचिव सीए मुकेश कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सीए पंकज खारकिया, सीआइसीएएसए अध्यक्ष सीए निखिल अग्रवाल और कार्यकारिणी सदस्य सीए वीरेंद्र शर्मा ने सफल छात्रों को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel