Dhanbad News: कांग्रेस धनबाद जिलाध्यक्ष के चुनाव को लेकर शुक्रवार को निरसा पंजाबी मिलन गुरुद्वारा में निरसा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श किया गया. पर्यवेक्षक के रूप में झारखंड सरकार की कृषि सह सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की एवं मुरैना (मध्य प्रदेश) के विधायक दिनेश गुर्जर मौजूद थे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं से राय-मशविरा की जानकारी के अनुसार जिलाध्यक्ष के लिए धनबाद जिला से 25 लोगों ने अपनी दावेदारी की है. उनमें निरसा से सुधांशु शेखर झा एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य दुर्गा दास भी शामिल हैं. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष डीएन प्रसाद यादव ने की. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, सुधांशु शेखर झा, पूर्व जिप सदस्य दुर्गा दास, जिला सचिव बबलू दास, सहकारिता जिलाध्यक्ष शशि भूषण तिवारी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुमार गौरव, सन्नी सिंह, रशिद खान, अर्जुन भुइंया, रवींद्र वर्मा, सोनू सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, अजय कुमार, ईश्वर हांसदा, अमन उपाध्याय, मिथुन कुमार, छत्रपति भुइयां, डीके पासवान, मनभोला कुंभकार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

