Dhanbad News: कोल इंडिया ने अनुग्रह राशि 15 लाख से बढ़ाकर 25 लाख की Dhanbad News: कोल इंडिया ने खदान दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले नियमित एवं ठेका कर्मियों के परिजनों को दी जाने वाली अनुग्रह (एक्सग्रेशिया) राशि में वृद्धि की औपचारिक आदेश जारी किया है. कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी द्वारा 17 सितंबर को की गयी घोषणा से पूर्व कोल इंडिया के निदेशक मंडल ने 26 जून को कोलकाता में आयोजित अपनी 480 वीं बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. जारी कार्यालय ज्ञापन के अनुसार, घातक खदान दुर्घटना में मृत्यु होने की स्थिति में नियमित कर्मचारी (अधिकारी/गैर-अधिकारी) के निकटतम परिजन को 15 लाख के बजाय अब 25 लाख की अनुग्रह राशि दी जायेगी. इसी तरह, ठेका श्रमिकों के मामले में भी मृतक के परिजन को 25 लाख की अनुग्रह राशि दी जायेगी. इसका वहन संबंधित ठेकेदार द्वारा किया जायेगा. कोल इंडिया ने स्पष्ट किया है कि भुगतान की वर्तमान प्रक्रिया यथावत बनी रहेगी. इसका लाभ बोर्ड की अनुमोदन तिथि से प्रभावी होगा. यह फैसला कोल सेक्टर में कार्यरत श्रमिकों और उनके परिवारों के लिए एक बड़ी राहत और सुरक्षा कवच माना जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

