23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोस चुनाव कार्य में लगे 229 कर्मियों ने किया पोस्टल बैलेट से मतदान

सामान्य प्रेक्षक ने किया पोस्टल बैलेट सुविधा केंद्र का निरीक्षण

सामान्य प्रेक्षक ने किया पोस्टल बैलेट सुविधा केंद्र का निरीक्षण

धनबाद.

लोकसभा चुनाव कार्य में लगे कर्मी व आवश्यक सेवा के कर्मियों के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान करने की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गयी है. सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा व पलामू लोकसभा क्षेत्र में 13 मई को चुनाव होने हैं. चुनावी कार्य में लगे इन जिलों के 229 कर्मियों ने निर्वाची पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय व पुलिस लाइन में बनाये गये सुविधा केंद्र में पोस्टल बैलेट से मतदान किया.

सामान्य प्रेक्षक अनूप खिंची व जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा ने समाहरणालय स्थित मतदान सुविधा केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान सामान्य प्रेक्षक ने सुगम चुनाव संपन्न कराने व पूरी चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी बनाये रखने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

सुबह से लाइन में लगे पुलिसकर्मी :

पुलिस लाइन स्थित पुलिस मेंस एसोसिएशन कार्यालय में मतदान कर्मी के साथ ही अधिकारी उपस्थित थे. इन चार जिलाें के मतदाता सुबह से ही लाइन में लग गये थे. एक एक मतदाता का डिटेल मिलाया गया और उसके बाद 200 कर्मियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में बने केंद्र में 29 कर्मियों ने मतदान किया. इस दौरान एक-एक मतदाता की वीडियो रिकोर्डिंग की गयी. मालूम हो कि खूंटी लोकसभा के 100, सिंहभूम के 80, लोहरदगा के 217 और पलामू के 499 मतदाता धनबाद जिला में हैं, जो आठ से 10 मई तक यहां बनाये गये दोनों केंद्रों पर मतदान करेंगे. मतदान के लिए सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक का समय निर्धारित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें