8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध खनन में जहरीली गैस से तीन मरे

धनबाद / कुल्टी: कुल्टी थाना अंतर्गत भारत कोकिंग कोल लिमिटेड की परित्यक्त बोरिरा कोलियरी में गुरुवार की दोपहर अवैध कोयला खनन के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत हो गयी. आसनसोल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. बोरिरा कोलियरी के वर्कशॉप के बगल में […]

धनबाद / कुल्टी: कुल्टी थाना अंतर्गत भारत कोकिंग कोल लिमिटेड की परित्यक्त बोरिरा कोलियरी में गुरुवार की दोपहर अवैध कोयला खनन के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत हो गयी. आसनसोल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.

बोरिरा कोलियरी के वर्कशॉप के बगल में स्थित परित्यक्त खदान में रोजाना की तरह दर्जनों युवक कोयला का अवैध खनन करने गये हुए थे. इसमें शामिल मोहम्मद असलम (40) अचानक चक्कर खाकर बेहोश हो गया. इसके बाद खनन करनेवालों में भगदड़ मच गयी.

सभी खदान से बाहर निकल आये. लेकिन असलम का छोटा भाई मोहम्मद फरमान (28) तथा उसका मित्र मोहम्मद शकील उर्फ पाहुन (40) उसे निकालने गये. लेकिन गैस का प्रभाव इतना अधिक था कि वे अधिक दूर तक उसे नहीं निकाल कर ला पाये. थोड़ी दूर आने के बाद वे भी गैस की चपेट में आकर बेहोश होकर गिर गये. हादसे के शिकार तीनों लोग कुल्टी थाना अंतर्गत रहीमपुरा के निवासी थे. दोनों सगे भाई मोहम्मद बदरूद्दीन के पुत्र हैं जबकि मोहम्मद शकील उमर मियां का पुत्र था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel