Dhanbad News: झारखंड सरकार के राजस्व व भूमि सुधार विभाग (भू-अर्जन निदेशालय) ने सेल के टासरा ओपन कास्ट परियोजना के लिए 20.96 एकड़ भूमि अधिग्रहण करेगा. इसको लेकर विभाग ने झरिया अंचल के रोहड़ाबांध ग्राम के थाना संख्या 169 में कुल 20.96 एकड़ (8.482 हेक्टेयर) भूमि अधिग्रहण के लिए चिह्नित किया है. जारी अधिसूचना में सभी खाता, प्लॉट, भूमि प्रकार और हितबद्ध व्यक्तियों का विस्तृत विवरण दिया गया है. अधिसूचना में कहा गया है कि भूमि अधिग्रहण के तहत सभी हितबद्ध व्यक्तियों की आपत्तियों की विधिवत सुनवाई की गयी. आपत्तियों और दस्तावेजों की जांच के बाद ही अंतिम अधिघोषणा जारी की गयी है. सभी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब भूमि को परियोजना के लिए औपचारिक रूप से अधिग्रहित माना जायेगा.
पुनर्वास के लिए 41.11 एकड़ भूमि चिह्नित
इसी अधिसूचना में अधिग्रहण से प्रभावित परिवारों के लिए पुनर्वासन व पुनर्व्यवस्थापन योजना भी शामिल है. कुल 2361 संभावित प्रभावित परिवार चिह्नित किये गये हैं. इनके पुनर्वास के लिए बलियापुर अंचल के आसनबनी मौजा, संख्या 192 में 41.11 एकड़ भूमि आरक्षित की गयी है. पुनर्वास योजना के सभी अभिलेख जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, धनबाद कार्यालय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध कराये गये हैं. प्रभावित परिवार किसी भी कार्य दिवस में पुनर्वास योजना का अवलोकन कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

