पहली घटना में खुखरा थाना क्षेत्र के पोखरना मोड़ के पास सोमवार देर रात्रि सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक हरि कोल (22) था. घटना में दो युवक किरण सिंह और दीपक राय घायल हो गये. उनका इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि ये लोग एक बाइक पर सवार होकर खुखरा के सुंदरपुर से हरलाडीह गये थे. लौटने के क्रम में बाइक सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी. इसमें हरि कोल की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि किरण और हरि घायल हो गये. देर रात स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को इलाज के लिए बाहर भेजा गया. खुखरा के पंचायत समिति सदस्य केशव पाठक ने बताया कि तीनों युवक एक ही गांव के रहनेवाले हैं. स्वजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं थे. काफी समझाने के बाद माने. वहीं, गिरिडीह-डुमरी मुख्य पथ पर धावाटांड़ और लटकट्टो के बीच मंगलवार तड़के सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरलाडीह निवासी नीलकंठ महतो (45) कार से डुमरी की ओर जा रहे थे. कार अनियंत्रित होकर एक बरगद पेड़ से जा टकरायी. वाहन चालक नीलकंठ महतो की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि वाहन में सवार अन्य लोग बाल-बाल बच गये. घटना की सूचना मिलने पर मधुबन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी. घटना के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. मधुबन थाना प्रभारी संजय यादव ने बताया कि सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची. दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

