Dhanbad News: धनबाद जिले के 18 स्वास्थ्य उप केंद्रों का जल्द अपना भवन बनेगा. ये स्वास्थ्य उप केंद्र बाघमारा, बलियापुर, गोविंदपुर, निरसा व तोपचांची प्रखंड में संचालित हैं. फिलहाल ये सभी उपकेंद्र किराये के मकान या संबंधित पंचायत भवनों में संचालित हैं. जो उप केंद्र किराये के मकान में संचालित हैं उनमें सुविधाओं का घोर अभाव है. इन स्वास्थ्य उप केंद्रों का भवन निर्माण प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना के तहत किया जायेगा. इसके लिए स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से 22 करोड़ 54 लाख रुपये का आवंटन किया गया है.
इन उपकेंद्रों के बनेंगे भवन
बाघमारा के नगरीकला, बलियापुर के आमटाल, बड़ादाहा, निपनिया, पलानी, गोविंदपुर के भीतिया, धुरियो, महुबनी, निरसा के बारबेंदिया, घाघरा, चिरकुंडा, डुमराकुंडा, तोपचांची के आसनसिंघा, गुनघुसा, खरियो तथा खेसमी.
15वें वित्त आयोग ने कराया था सर्वे
15वें वित्त आयोग द्वारा जिले में संचालित स्वास्थ्य केंद्रों का सर्वे वर्ष 2023-24 में कराया गया था. आयोग ने 30 से अधिक स्वास्थ्य केंद्रों, उपकेंद्रों का भवन नहीं होने तथा किराये के भवन में संचालित होने की रिपोर्ट दी थी. इसके बाद इन केंद्रों में अपना भवन बनाने की अनुशंसा की गयी. अनुशंसा के बाद केंद्र व राज्य सरकार के बीच एमओयू किया गया. योजना के लिए केंद्र 60 प्रतिशत तथा राज्य सरकार द्वारा 40 प्रतिशत राशि दी जायेगी.
डीडीसी करेंगे मॉनीटरिंग
योजना के तहत बनने वाले नये भवनों की मॉनीटरिंग की जिम्मेवारी धनबाद में उप विकास आयुक्त को सौंपी गयी है. सभी कार्य उप विकास आयुक्त की देखरेख में होगा. वित्तीय वर्ष 2025-26 तक योजना से संबंधित भवन निर्माण का कार्य पूरा करना है. ऐसा हुआ, तो अगले वर्ष तक भवन बनकर तैयार हो जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

