12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोल माइनिंग मैनेजर की परीक्षा अब ऑन लाइन

धनबाद: खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) की ओर से कोयला सेक्टर में फस्र्ट क्लास और सेकेंड क्लास मैनेजर की परीक्षा अब ऑन लाइन ली जायेगी. कोल माइनिंग की इस उच्चस्तरीय परीक्षा को ऑन लाइन करने को लेकर सॉफ्टवेयर डेवलप करने के लिए डीजीएमएस की ओर टेंडर निकाला गया है. कोशिश है कि इस वर्ष से ही […]

धनबाद: खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) की ओर से कोयला सेक्टर में फस्र्ट क्लास और सेकेंड क्लास मैनेजर की परीक्षा अब ऑन लाइन ली जायेगी. कोल माइनिंग की इस उच्चस्तरीय परीक्षा को ऑन लाइन करने को लेकर सॉफ्टवेयर डेवलप करने के लिए डीजीएमएस की ओर टेंडर निकाला गया है. कोशिश है कि इस वर्ष से ही कोयला सेक्टर में फस्र्ट क्लास और सेकेंड क्लास मैनेजर की परीक्षा ऑन लाइन हो जाये.

ऑन लाइन परीक्षा का फैसला प्रधानमंत्री के 100 दिन के एजेंडे के आलोक में लिया गया है. इसके लिए डीजीएमएस को केंद्र सरकार व बोर्ड से अनुमति भी मिल गयी है. फस्र्ट क्लास और सेकेंड क्लास मैनेजर के बाद अगले वर्ष से ओवरमैन, सर्वेयर, फोरमैन व माइनिंग सरदार आदि की परीक्षाएं भी धीरे-धीरे ऑन लाइन होगी. कोल सेक्टर के बाद मेटल सेक्टर (धातु खनन क्षेत्र) में भी ऑन लाइन परीक्षा होगी.

15 दिनों का मॉक टेस्ट

ऑनलाइन होने पर 15 दिनों का मॉक टेस्ट होगा, जिसमें आवेदक को परीक्षा की सारी प्रक्रिया की जानकारी मिलेगी. मॉक टेस्ट के दौरान आवेदक को परीक्षा की तैयारी के लिए वस्तुनिष्ठ प्रश्न-पत्र दिया जायेगा, जिससे आवेदक अपनी पूरी परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे.

प्रतिवर्ष 11 हजार आवेदन
डीजीएमएस में प्रतिवर्ष फस्र्ट क्लास मैनेजर की परीक्षा के लिए 11,000 आवेदन आते हैं. इसमें आठ हजार कोल सेक्टर और तीन हजार मेटल सेक्टर के आवेदक होते हैं.

क्या है डीजीएमएस
भारत सरकार के श्रम व रोजगार मंत्रालय के अधीन डीजीएमएस की जिम्मेदारी देश भर के कोयला व अन्य धातुओं की खदानों और तेल क्षेत्रों में खनन-दोहन कार्य में सुरक्षा को सुनिश्चित करना है. इस कारण डीजीएमएस को खनन कार्य से जुड़े विभिन्न तकनीकी पदों के लिए परीक्षा लेने का अधिकार है. देश भर में किसी तरह का खनन कार्य बिना डीजीएमएस की अनुमति के नहीं चल सकता. इस महत्वपूर्ण संस्थान का मुख्यालय धनबाद में है.

दो घंटे की होगी ऑन लाइन परीक्षा
डीजीएमएस के उच्चपदस्त सूत्रों के मुताबिक अक्तूबर में परीक्षा की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. फस्र्ट क्लास मैनेजर की ऑन लाइन दक्षता परीक्षा दो घंटे की होगी. परीक्षा के साथ-साथ परिणाम भी उसी वक्त पता चल जायेगा. ऑन लाइन परीक्षा 80 अंकों और मौखिक परीक्षा 20 अंकों की होगी. प्रश्न-पत्र वस्तुनिष्ठ होंगे. हालांकि बोर्ड ने अभी पास मार्क्‍स निर्धारित नहीं किया है. अब तक 100 अंकों की लिखित व 40 अंकों की मौखिक परीक्षा होती थी.

पारदर्शिता बढ़ेगी : राहुल गुहा
डीजीएमएस के महानिदेशक राहुल गुहा ने बताया कि केंद्र सरकार व बोर्ड से अनुमति मिल गयी है. ऑन लाइन परीक्षा लेने के लिए प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. ऑनलाइन परीक्षा से पारदर्शिता बढ़ेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel