शहर के विकास कार्यों में अब और तेजी आयेगी. वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए धनबाद नगर निगम को कुल 53.75 करोड़ रुपये से अधिक की राशि विभिन्न योजनाओं के लिए स्वीकृत हुई है. आवंटन में पार्कों के विकास से लेकर जलापूर्ति, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और तालाबों के जीर्णोद्धार तक कई कार्य शामिल हैं. नगर निगम क्षेत्र में कुल 14 योजनाएं चलायी जायेंगी. इसमें 1.30 करोड़ रुपये की लागत से गुहियाबांध तालाब का पुनरुद्धार, 30 लाख रुपये से रानीबांध तालाब का पुनरुद्धार, 25 लाख रुपये से मनईटांड़ छठ घाट तालाब का पुनरुद्धार, 17 लाख रुपये से पतराकुल्ही लाला बस्ती जोड़ा तालाब का पुनरुद्धार, 84 लाख रुपये से कुसुम विहार फेज-वन में पार्क का विकास, 65 लाख रुपये से वार्ड 21 अंतर्गत चनचनी कॉलोनी पार्क निर्माण, 15 लाख रुपये से गोल्फ ग्राउंड ग्रीन पार्क का विकास, 60 लाख रुपये से प्रिंस क्लब दुर्गा मंदिर मैदान (खेल मैदान व ओपन जिम) का निर्माण, वार्ड 17 अंतर्गत पांच लाख रुपये से आजाद नगर गफ्फार कॉलोनी पार्क का निर्माण, वार्ड 25 अंतर्गत 75 लाख रुपये से हीरापुर चिल्ड्रन पार्क का निर्माण, वार्ड 52 अंतर्गत 60 लाख रुपये की लागत से चासनाला सूर्य मंदिर पार्क का निर्माण, वार्ड 38 अंतर्गत 5.66 करोड़ रुपये की लागत से सूर्य मंदिर पार्क निर्माण, 1.89 करोड़ रुपये से सीटी/पीटी अपग्रेडेशन कार्य के अलावा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए आधुनिक उपकरण खरीद के लिए 10.31 करोड़ रुपये भी स्वीकृत किया गया है.
पेयजल व सफाई पर भी विशेष ध्यान :
आवंटन में पीने के पानी की समस्या के समाधान के लिए 28 वार्डों में हाई यील्ड ड्रिल्ड ट्यूबवेल लगाने की योजना को भी जगह मिली है. इसके साथ ही सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए जैटिंग मशीन, जेसीबी, ऑटो टिपर, ई-रिक्शा, ट्रैक्टर विद ट्रॉली समेत कई उपकरण खरीदे जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

