Dhanbad News: झरिया चार नंबर स्थित श्री सिद्ध साई धाम मंदिर का 13वां स्थापना दिवस शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया. इसको लेकर निसान शोभा यात्रा निकाली गयी. साई बाबा को पालकी में लेकर भक्तों ने नगर भ्रमण किया. साईं बाबा के जयकारे से पूरा शहर गूंज उठा. प्रात: कांकड़ आरती की गयी. इसके बाद बाबा का फूलों से अभिषेक किया गया. सुबह सात बजे आरती के बाद बाबा को पालकी के साथ निसान शोभा यात्रा निकाली गयी, जो नगर भ्रमण कर पुन: मंदिर पहुंचा. वहां भंडारा का आयोजन किया गया. पूजा में यजमान के रूप में राधेश्याम गोस्वामी सपत्नीक व अशोक वर्मा सपत्नीक बैठे थे. दोपहर को भोग वितरण किया गया. संध्या आरती के बाद स्थानीय भजन कालाकारों ने भजन संध्या का आयोजन किया. मौके पर तरुण दास, सर्जित सिंह उर्फ सोनू , पार्थो प्रमाणिक (अधिवक्ता), योगेंद्र यादव, नरेश प्रसाद, बिरजू प्रसाद, मनीष वर्मा, दिलीप भारती आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है