नबाद : झामुमो के पूर्व राज्यसभा सदस्य संजीव कुमार ने शुक्रवार को झामुमो की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन को पत्र भेज कर इसकी जानकारी दे दी गयी है. श्री कुमार ने इस्तीफा देने के पीछे निजी कारण बताया है. चर्चा है कि पार्टी में उपेक्षा के कारण पूर्व सांसद ने पार्टी से मुंह मोड़ा है.
वकालत पर करेंगे फोकस: इस्तीफा देने के बाद सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता पूर्व सांसद श्री कुमार ने फोन पर बताया कि यह पार्टी उनके घर से पैदा हुई. बचपन से इस पार्टी से जुड़ा हूं. आज भी गुरुजी से अच्छे संबंध है. 26 सालों से गिरिडीह, जामताड़ा, रांची हाइकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट तक गुरुजी के पक्ष में केस लड़ा. अब पार्टी से हट कर वकालत पर फोकस करना चाहता हूं. वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि वह कभी भी महा अधिवक्ता या कोई अन्य पद नहीं चाहता था. न ही किसी पार्टी में जाने का विचार है. अब आने वाला समय ही दशा और दिशा तय करेगा.