धनबाद/गोविंदपुर : झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से जिले में नौवीं बोर्ड की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गयी है. 86 परीक्षा केंद्रों पर हुई इस परीक्षा में प्रथम पाली में 29500 विद्यार्थियों में से 29278 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. 222 अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली में 29500 विद्यार्थियों में से 29302 ने हिस्सा लिया.
198 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे. नौंवी की दूसरी और अंतिम परीक्षा बुधवार को होगी. परीक्षा समाप्त होने के बाद सभी केंद्र से सील बंद पैकेट में ओएमआर शीट वापस जिला शिक्षा विभाग में जमा कर दिये गये.
24 से आठवीं बोर्ड की परीक्षा : जैक ने जिले में आठवीं बोर्ड परीक्षा के लिए 103 केंद्र बनाए हैं. आठवीं बोर्ड की परीक्षा 24 जनवरी को एक दिन ही आयोजित की जायेगी. आठवीं बोर्ड की परीक्षा में 36,811 बच्चे शामिल होंगे. सुबह 11 बजे से 2 बजे परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी.