धनबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत के साथ दुनिया भर के पांच करोड़ 24 लाख से अधिक लोग ट्वीटर पर फॉलो कर रहे हैं. लेकिन खुद प्रधानमंत्री पूरी दुनिया में केवल 2,381 लोगों को ही फॉलो करते हैं. जिन्हें वह खुद फॉलो कर रहे हैं, उनमें उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ देश में अपने क्षेत्र की नामचीन और समाज में कुछ अलग कर रहीं शख्सियतें शामिल हैं.
इनमें अब धनबाद की प्रियंका रंजन का नाम भी जुड़ गया है. प्रधानमंत्री ने प्रियंका को नववर्ष (पहली जनवरी) से फॉलो करना शुरू किया है. वह धनबाद की पहली शख्स हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री फॉलो कर रहे हैं. उन्हें फॉलो करते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया है ‘इस प्रकार आज कुछ देशभक्तों को फॉलो करके बहुत अच्छा लग रहा है.’
वहीं अपने फॉलोवर्स में प्रधानमंत्री को देख कर प्रियंका काफी खुश हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री को रिप्लाई करते हुए धन्यवाद दिया है और लिखा है कि देशसेवा के प्रति उनका समर्पण उन्हें राष्ट्र के लिए योगदान देने को प्रेरित करता है. उन्होंने प्रधानमंत्री को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की सलाह दी है.