28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसम आयेगा-जायेगा, जीवन सदा मुस्कुरायेगा

गुरुवार को पिकनिक के लिए 5400 सैलानी पहुंचे पार्क की सफाई व्यवस्था पर भी उठ रही अंगुली धनबाद : दिन भर सूर्य नहीं दिखने और बूंदाबांदी बारिश के बावजूद गुरुवार को भी लोग नये साल के जश्न में डूबे रहे. बिरसा मुंडा पार्क, भटिंडा फॉल और अन्य पिकनिक स्पॉटों में लोगों की भीड़ जुटी. ठंड […]

गुरुवार को पिकनिक के लिए 5400 सैलानी पहुंचे

पार्क की सफाई व्यवस्था पर भी उठ रही अंगुली
धनबाद : दिन भर सूर्य नहीं दिखने और बूंदाबांदी बारिश के बावजूद गुरुवार को भी लोग नये साल के जश्न में डूबे रहे. बिरसा मुंडा पार्क, भटिंडा फॉल और अन्य पिकनिक स्पॉटों में लोगों की भीड़ जुटी. ठंड का मजा लोग घर से बाहर निकल कर लिया. हालांकि ठंड का असर बाजार आदि पर दिखा. सड़कों के साथ बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा.
नववर्ष के उपलक्ष्य पर बिरसा मुंडा पार्क में गुरुवार को भी यहां खूब भीड़ उमड़ी. लोगों ने यहां पिकनिक के साथ झूलों का भी लुत्फ उठाया. बोटिंग और लेजर म्यूजिकल फाउंटेन शो का भी भरपूर मजा लिया. गुरुवार को 5400 लोगों ने पार्क में इंट्री की. इससे नगर निगम को एक लाख 25 हजार रुपये का राजस्व आया. हालांकि पार्क में जहां-तहां फैली गंदगी से लोगों को काफी परेशानी हुई.
यहां आये लोगों ने कहा कि स्वच्छ वातावरण के लिए पार्क घूमने आते हैं. इंट्री शुल्क भी देते हैं. इसके बावजूद पार्क में जहां-तहां गंदगी है. इधर, पार्क प्रबंधन की माने तो पार्क में 20 सफाई कर्मियों की नियुक्ति की गयी है. गुरुवार को मात्र तीन सफाई कर्मी ही पहुंचे थे. इसके कारण पार्क में थोड़ी बहुत गंदगी है. मौसम भी ठीक नहीं है. शुक्रवार को 30 सफाई कर्मियों को बुलाया गया है. शुक्रवार से सफाई की समस्या नहीं रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें