बोकारो थर्मल : बोकारो थर्मल स्थित संत पॉल मॉडर्न स्कूल की चहारदीवारी का काम शनिवार को दूसरे भी नहीं शुरू हो पाया. गोविंदपुर के ग्रामीणों ने पहुंच कर चहारदीवारी निर्माण के लिए बुनियाद खुदाई का काम रोक दिया. चहारदीवारी का निर्माण सीसीएल कथारा एरिया के मद से संवेदक अरुण यादव द्वारा करवाया जा रहा था़ शनिवार को संवेदक द्वारा जेसीबी लगा कर बुनियाद खोदने का काम शुरू किया.
Advertisement
स्कूल चहारदीवारी का काम ग्रामीणों ने रोका
बोकारो थर्मल : बोकारो थर्मल स्थित संत पॉल मॉडर्न स्कूल की चहारदीवारी का काम शनिवार को दूसरे भी नहीं शुरू हो पाया. गोविंदपुर के ग्रामीणों ने पहुंच कर चहारदीवारी निर्माण के लिए बुनियाद खुदाई का काम रोक दिया. चहारदीवारी का निर्माण सीसीएल कथारा एरिया के मद से संवेदक अरुण यादव द्वारा करवाया जा रहा था़ […]
अपराह्न चार बजे गोविंदपुर के रैयतों को जानकारी मिलने के बाद रैयत वहां पहुंचे और काम बंद करा दिया. काम बंद कराने के बाद संवेदक ने स्कूल निदेशक सुरेश गायकवाड़ को निर्माण स्थल पर बुलाकर ग्रामीणों से बात करवायी लेकिन ग्रामीण उनकी बात मानने को तैयार नहीं हुए. अंतत: स्कूल के निदेशक वापस लौट गये. संवेदक ने काम बंद कर दिया.
ग्रामीण रैयत जलेश्वर महतो, मुंशी महतो, फांड़ी महतो का कहना है कि सीसीएल प्रबंधन रैयतों से जमीन लेकर बदले में मुआवजा या नियोजन नहीं दिया गया है. जब तक प्रबंधन द्वारा मुआवजा व नियोजन नहीं दिया जायेगा उक्त जमीन पर काम नहीं होने दिया जायेगा. ग्रामीणों ने खोदे गये बुनियाद को भरवा दिया़ ग्रामीणों ने स्कूल प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि स्कूल खुलने के बाद कोई बच्चा मैदान में खेलने के लिए नहीं आयेगा.
स्कूल को सीसीएल प्रबंधन ने दी थी जमीन : संत पॉल मॉडर्न स्कूल को वर्ष 2000-2011 में सीबीएसइ से मान्यता के लिए दो एकड़ जमीन की आवश्यता थी. जमीन के अभाव में स्कूल का निबंधन नहीं हो पा रहा था़ स्कूल प्रबंधन ने सीसीएल कथारा एरिया प्रबंधन से दो एकड़ जमीन की मांग की थी़ इसके बाद सीसीएल प्रबंधन ने स्कूल को दो एकड़ आठ डिसमिल जमीन दी थी.
लंबित हो सकता है निबंधन
रैयतों द्वारा स्कूल की चहारदीवारी का काम नहीं होने देने से विद्यालय में 12वीं कक्षा तक का निबंधन संबंधी मामला लंबित पड़ सकता है़ स्कूल प्रबंधन ने 18 नवंबर को बेरमो सीओ को आवेदन देकर जमीन की मापी कराने तथा एनओसी देने की मांग की थी़ यह मामला बेरमो सीओ के पास विचाराधीन है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement