गोविंदपुर : ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स गोविंदपुर शाखा से रुपये की निकासी करते एक साइबर अपराध से जुड़े एक युवक को बैंक अधिकारियों ने शुक्रवार को पकड़ कर गोविंदपुर पुलिस के हवाले कर दिया. टुंडी थाना अंतर्गत बिशुनपुर झिनाकी निवासी कालीराम मुर्मू ने जैसे ही चार हजार रुपये की निकासी का फॉर्म भर कर बैंक में दिया, अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया.
Advertisement
बैंक से रुपया निकालते पकड़ाया साइबर अपराध से जुड़ा युवक
गोविंदपुर : ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स गोविंदपुर शाखा से रुपये की निकासी करते एक साइबर अपराध से जुड़े एक युवक को बैंक अधिकारियों ने शुक्रवार को पकड़ कर गोविंदपुर पुलिस के हवाले कर दिया. टुंडी थाना अंतर्गत बिशुनपुर झिनाकी निवासी कालीराम मुर्मू ने जैसे ही चार हजार रुपये की निकासी का फॉर्म भर कर बैंक […]
साइबर सेल, दिल्ली ने शुक्रवार को ही बैंक प्रबंधक को मेल भेज कर उक्त खाते को फ्रीज कर दिया था. उक्त साइबर अपराधी ने अपने खाते से विभिन्न तिथियों में अब तक 50 हजार से अधिक की निकासी की थी. बैंक अधिकारी बन कर अन्य साइबर अपराधी लोगों से ठगी कर उसके खाते में राशि ट्रांसफर करते थे और उस राशि की निकासी वह करता था. 10 प्रतिशत की राशि काट कर साइबर अपराध से जुड़े अपने साथियों को दे देता था.
एक दिन में चार-चार बार आ रही थी राशि : बैंक प्रबंधक भूपाल प्रसाद बरनवाल के अनुसार कालीराम मुर्मू प्रत्येक दिन रुपया निकालने बैंक आ रहा था. पूछताछ करने पर कहा था कि ठेकेदार के अंडर लेबर खटता है. ठेकेदार पैसा भेज रहा है.
इधर, शुक्रवार को ही साइबर सेल, दिल्ली ने उसके खाता संख्या 21062413000215 को संदिग्ध बताते हुए फ्रीज करने का निर्देश दिया था. इन सब बातों से अनजान कालीराम मुर्मू शुक्रवार को तीन बजे जैसे रुपया निकासी करने आया तो वह बैंक अधिकारियों की पकड़ में आ गया. बैंक प्रबंधक की सूचना पर गोविंदपुर थाना की पुलिस बैंक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर थाना ले गयी.
बैंक ऑफ इंडिया कांड्रा इंडस्ट्रियल इस्टेट शाखा के प्रबंधक आशीष प्रसाद बरनवाल भी सूचना पर पहुंचे. पुलिस ने उसके पास से ओरिएंटल बैंक एवं बैंक ऑफ इंडिया का दो एटीएम कार्ड भी बरामद किया है. उसकी बाइक कोे पुलिस ने जब्त कर लिया है. बैंक प्रबंधक ने बताया कि एक दिन में चार-चार बार उसके खाते में राशि ट्रांसफर हो रही थी और चार-चार बार वह निकासी भी कर ले रहा था.
केंदुआटांड़ का तिलक मंडल भेजता था पैसा
पूछताछ में उसने बैंक अधिकारियों एवं पुलिस के समक्ष स्वीकार करते हुए कहा कि केंदुआटांड़, टुंडी के तिलक मंडल उसके खाते में रुपया भेजता था. 10 प्रतिशत कमीशन पर वह उसके लिए काम करता था. उसने खाता पांच अप्रैल 2018 को खोला था. गोविंदपुर थाना प्रभारी रणधीर कुमार के अनुसार साइबर अपराधियों के नेटवर्क में कौन-कौन शामिल है, इसका पता लगाया जा रहा है.
सीएए के खिलाफ आंदोलन के लिए लेना होगा आदेश
धनबाद. जिले में शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट (सीएए) एवं नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस के विरोध के लिए रैली निकालने या प्रदर्शन के लिए इजाजत लेनी होगी. जिला प्रशासन द्वारा सीएए एवं नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस के लिए 31 जनवरी तक रैली निकालने या प्रदर्शन करने पर प्रतिबंध संबंधी निर्देश जारी किया गया है.
यदि किसी भी संगठन को रैली निकालनी हो या प्रदर्शन करना हो तो वैसे संगठन को जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी.
इस वर्ष उच्च ग्रेड पे और अगले वर्ष जुलाई में वेतन वृद्धि का मिलेगा लाभ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement