29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गूगल मैप से जुड़ा निगम का सार्वजनिक शौचालय

गूगल मैप में मिलेगी निगम के 68 पब्लिक व सामुदायिक शौचालय की जानकारी शहरी विकास मंत्रालय को दी गयी ऑन लाइन जानकारी धनबाद : गूगल मैप से नगर नगर निगम का सार्वजनिक शौचालय जुड़ गया है. अब गूगल मैप पर सर्च कर अपने नजदीकी सार्वजनिक शौचालय यानी पब्लिक टॉयलेट की जानकारी ले सकते हैं. गूगल […]

गूगल मैप में मिलेगी निगम के 68 पब्लिक व सामुदायिक शौचालय की जानकारी

शहरी विकास मंत्रालय को दी गयी ऑन लाइन जानकारी

धनबाद : गूगल मैप से नगर नगर निगम का सार्वजनिक शौचालय जुड़ गया है. अब गूगल मैप पर सर्च कर अपने नजदीकी सार्वजनिक शौचालय यानी पब्लिक टॉयलेट की जानकारी ले सकते हैं. गूगल मैप में नगर निगम के 68 पब्लिक व सामुदायिक शौचालय को जोड़ा गया है. नगर निगम ने बुधवार को शहरी विकास मंत्रालय की बेवसाइट पर ऑन लाइन जानकारी दी.

स्वच्छता सर्वेक्षण के धनबाद प्रभारी-सह-सिटी मैनेजर प्रेम प्रकाश के मुताबिक जो लोग शहर से अंजान है या दूसरे शहर से यहां आये हैं, अगर उन्हें टॉयलेट जाना है तो उन्हें किसी से पूछने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. गूगल में जाकर सिर्फ उन्हें ‘पब्लिक टॉयलेट नीयर मी’ टाइप कर सर्च करना होगा.

चंद सेकेंड में आसपास के इलाके में मौजूद सार्वजनिक शौचालय की जानकारी मिल जायेगी. जीपीएस के माध्यम से शौचालय तक लोग आसानी से पहुंच भी सकते हैं. देशभर के करीब 2300 शहरों और कस्बों में मौजूद 57,000 से ज्यादा सार्वजनिक शौचालयों की जानकारी गूगल मैप पर डाली गयी है.

तीन जनवरी से शुरू होगा सर्वेक्षण : तीन जनवरी से स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू होगा. शहरी विकास मंत्रालय की टीम यहां सर्वेक्षण करने आयेगी. इसके आधार पर शहर की स्वच्छता रैकिंग तय होगी. प्रथम चरण में सभी नगर निकाय से ऑन लाइन सिटी प्रोफाइल की जानकारी मांगी जा रही है. 27 दिसंबर तक नगर निगम को बेसिक जानकारी देना है. 27 दिसंबर के बाद ऑन लाइन भेजे गये डॉक्यूमेंट्स पर काम होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें