विशेष शाखा ने रांची मुख्यालय को सौंपी रिपोर्ट
Advertisement
बालू घाटों से पूर्वी टुंडी पुलिस वसूलती है नजराना
विशेष शाखा ने रांची मुख्यालय को सौंपी रिपोर्ट थाना वसूलता है प्रति गाड़ी 200 रुपये प्रतिदिन 150 ट्रक बालू की होती है चोरी धनबाद : पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र की बराकर नदी के बेजड़ाघाट व घुरनीबेड़ा घाट पर बालू माफियाओं का साम्राज्य है. पुलिस की शह पर बालू चोरी होती है. विशेष शाखा धनबाद कार्यालय […]
थाना वसूलता है प्रति गाड़ी 200 रुपये
प्रतिदिन 150 ट्रक बालू की होती है चोरी
धनबाद : पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र की बराकर नदी के बेजड़ाघाट व घुरनीबेड़ा घाट पर बालू माफियाओं का साम्राज्य है. पुलिस की शह पर बालू चोरी होती है. विशेष शाखा धनबाद कार्यालय ने रांची मुख्यालय को इसकी रिपोर्ट भेजी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पूर्वी टुंडी थाना की पुलिस प्रति गाड़ी 200 रुपये वसूलती है.
इसके अलावा हीरक रोड गोल बिल्डिंग के पास जहां बालू गाड़ियां खड़ी होती हैं, वहां ट्रैफिक पुलिस व चेकपोस्ट में तैनात पुलिसकर्मी द्वारा एक हजार रुपये महीना वसूला जाता है. इसके अलावा गोविंदपुर के रास्ते गाड़ी शहरी क्षेत्र में आने के क्रम में गोविंदपुर थाना की पेट्रोलिंग पुलिस 100 रुपये गाड़ी वसूलती है.
पुराने बालू माफिया कर रहे हैं चोरी : पूर्वी टुंडी के बेजड़ाघाट व घुरनीबेड़ा घाट पर पुराने बालू माफिया बालू चोरी करवा रहे हैं. पूर्व में इन लोगों का नाम विशेष शाखा द्वारा जमा की गयी रिपोर्ट में थी. बेजड़ाघाट में सतीश दा, वीरेंद्र कुंभकार, सुबोध मंडल और कल्लू राम बालू चोरी में सरगना है.वहीं घुरनीबेड़ा घाट में चुन्नू मियां और तपन मंडल इसके सरगना हैं.
पुलिस के दबाव में बंद हुई थी चोरी : इन बालू घाटों पर कुछ दिन पहले पुलिस दबाव में चोरी बंद कर दी गयी थी. मगर आचार संहिता लगने के बाद यहां फिर से चोरी बढ़ गयी. थाना की संलिप्तता से बालू माफियाओं को चोरी करने में आसानी हो गयी. विशेष शाखा की पहली रिपोर्ट जब गयी थी तो पुलिस ने बालू चोरी बंद करवा दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement