मनईटांड़ सबस्टेशन क्षेत्र में दो घंटे गुल रही बिजली
शॉट सर्किट होने से इंसुलेटर में आयी थी खराबी
धनबाद : पुटकी से मनईटांड़ सबस्टेशन आ रही गणेशपुर वन की हाइटेंशन लाइन पर कबूतर के बैठने से इंसुलेटर में फाॅल्ट हो गया. इससे मनईटांड़ सब-स्टेशन से बिजली कट जाने से आधे शहर के उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि दो घंटे बाद बिजली बहाल होने पर लोगों ने राहत की सांस ली. सहायक अभियंता अमिताभ ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब 6.30 बजे हाइटेंशन लाइन पर कबूतर बैठ गया था.
इसके कारण शॉट सर्किट होने से इंसुलेटर के पिन से तार गिर जाने से आधे शहर में बिजली की आपूर्ति बंद हो गयी. इसके बाद कर्मियों ने आनन-फानन में लाइन की पेट्रोलिंग कर फाॅल्ट को ढूंढ़ लिया. इसकी मरम्मत कर सुबह करीब 8.30 बजे गणेशपुर वन सर्किट का चालू किया गया. शॉट सर्किट से उक्त कबूतर की भी मौत हो गयी.
इन मुहल्लों में गुल रही बिजली : मनईटांड़ सबस्टेशन से बिजली आपूर्ति बंद होने से पुराना बाजार, दरी मुहल्ला, मनईटांड़, कुम्हारपट्टी, टेलीफोन एक्सचेंज रोड, बैंक मोड़ रोड समेत दर्जनों मोहल्ले में बिजली गुल रही. हालांकि बिजली विभाग ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत दूसरे सर्किट से बिजली लेकर कुछ इलाकों में आपूर्ति की.
गोविंदपुर बाजार फीडर से आज चार घंटे गुल रहेगी बिजली : गोविंदपुर. गोविंदपुर बाजार फीडर के आधे से अधिक हिस्से में शुक्रवार को सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. सहायक अभियंता अभिषेक आनंद ने बताया कि इससे नीचे बाजार, पोस्ट ऑफिस क्षेत्र, छठ तालाब क्षेत्र, फकीरडीह आदि इलाके प्रभावित होंगे. इस दौरान खुले तार के जगह पर केबल लगाया जायेगा.