निरसा : निरसा थाना क्षेत्र के हाथबाड़ी क्षेत्र में इसीएल की बंद खदान में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से बुधवार की दोपहर एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. खनन कर रहे अन्य लोग मृतक का शव लेकर भाग खड़े हुए. वह पास की बस्ती का रहने वाला […]
निरसा : निरसा थाना क्षेत्र के हाथबाड़ी क्षेत्र में इसीएल की बंद खदान में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से बुधवार की दोपहर एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. खनन कर रहे अन्य लोग मृतक का शव लेकर भाग खड़े हुए. वह पास की बस्ती का रहने वाला बताया जाता है.
घायल का अज्ञात जगह इलाज कराये जाने की बात कही जा रही है. घटना से पुलिस व इसीएल प्रबंधन इंकार कर रहे हैं. इसीएल प्रबंधन ने दावा किया कि हाथबाड़ी के समीप की अवैध खदानों को हाल ही एमपीएल के फ्लाई ऐश से भराई करायी गयी थी.
जानकार लोगों ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व पास के कुछ ग्रामीणों ने फ्लाई ऐश हटा कर खदान का मुहाना खोल दिया. आज इसी मुहाने से प्रवेश कर कई लोग कोयला काट रहे थे. इसी दौरान चाल धंस गयी और दो व्यक्ति चपेट में आ गये. इसमें एक की मौत हो गयी, जबकि एक घायल हो गया. कोयला काट रहे आधा दर्जन लोग शव लेकर वहां से भाग खड़े हुए. घायल की शिनाख्त नहीं हो पायी है.
अवैध खनन का सेफ जोन : पूर्व में निरसा क्षेत्र में दर्जनाधिक अवैध खदानें संचालित थीं. एमपीएल के फ्लाई ऐश से खदानों को भर दिया गया. फिलहाल राजा कोलियरी व कापासारा में आउटसोर्सिंग कंपनी खनन कर रही है. यह क्षेत्र अवैध खनन का सेफ जोन बना हुआ है. यहां अवैध खनन के अलावा कोयला चुन कर संगठित गिरोह उद्योगों को देता है या नदी घाट से बाहर भेजता है.