21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के छह विधानसभा क्षेत्र के 91 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

धनबाद : धनबाद जिला के छह विधानसभा क्षेत्र के 2378 मतदान केंद्रों पर सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान होगा. यहां 91 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 19,29,189 मतदाता करेंगे. धनबाद में सबसे ज्यादा, निरसा में सबसे कम प्रत्याशी : धनबाद विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 22 प्रत्याशी मैदान में हैं. यहां 4,33,191 मतदाता […]

धनबाद : धनबाद जिला के छह विधानसभा क्षेत्र के 2378 मतदान केंद्रों पर सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान होगा. यहां 91 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 19,29,189 मतदाता करेंगे.

धनबाद में सबसे ज्यादा, निरसा में सबसे कम प्रत्याशी : धनबाद विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 22 प्रत्याशी मैदान में हैं. यहां 4,33,191 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. यहां भाजपा के राज सिन्हा, कांग्रेस के मो. मन्नान मल्लिक, लोजपा के विकास रंजन, जेवीएम के सरोज सिंह सहित सभी प्रत्याशी पूरी ताकत के साथ लगे हुए हैं.
झरिया विधानसभा क्षेत्र में 17 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 3,02,948 मतदाता करेंगे. यहां पर भाजपा की रागिनी सिंह, कांग्रेस की पूर्णिमा नीरज सिंह, जेवीएम के योगेंद्र यादव, आजसू से अवधेश कुमार के बीच मुकाबला की उम्मीद है. यहां भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों तथा समर्थकों के तनाव को देखते हुए सबसे ज्यादा सुरक्षा बल की तैनाती की गयी है.
केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान भी यहां मोर्चा संभाले हुए हैं. यहां पर मोबाइल एप का भी इस्तेमाल हो रहा है. निरसा में सबसे कम केवल आठ प्रत्याशी मैदान में हैं. यहां पर मासस के अरूप चटर्जी, भाजपा की अपर्णा सेनगुप्ता एवं झामुमो के अशोक मंडल के बीच त्रिकोणात्मक संघर्ष है. यहां 3,09,440 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
सिंदरी, टुंडी में बहुकोणीय संघर्ष के आसार
उग्रवाद प्रभावित टुंडी विधानसभा क्षेत्र में बीएसएफ, जगुआर सहित बड़ी संख्या में पारा मिलिट्री फोर्स को तैनात किये गये हैं. यहां पर 2,80,475 मतदाता हैं.
टुंडी में आजसू के राज किशोर महतो, झामुमो के मथुरा प्रसाद महतो, भाजपा के विक्रम पांडेय, जेवीएम के डॉ सबा अहमद, निर्दलीय ज्ञान रंजन सिन्हा के बीच संघर्ष होने की उम्मीद है. बाघमारा सीट भी काफी हॉट है. यहां से भाजपा के ढुलू महतो, कांग्रेस के जलेश्वर महतो, जदयू के सुभाष राय के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.
2,85,966 मतदाता यहां 15 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. सिंदरी सीट में भी मुकाबला रोचक होने की उम्मीद है. यहां से झामुमो के फूलचंद मंडल, भाजपा के इंद्रजीत महतो, मासस के आनंद महतो, आजसू के सदानंद उर्फ मंटू महतो सहित 16 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 3,17,169 मतदाता करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें