टुंडी : टुंडी-गोविंदपुर सड़क पर लोधरिया के पास शनिवार को हुई सड़क दुर्घटना में दो गंभीर रूप से घायल हो गये. इनमें से घायल काफी समय तक सड़क पर तड़पते रहे.
बाद में उसे ग्रामीणों एवं पुलिस के सहयोग से धनबाद भेजा गयी. घायलों में बराकर नदी के पार केंदुआ निवासी अमर अंसारी व उनके साथ एक महिला शामिल है. महिला की हालत गंभीर बतायी जा रही है.