Advertisement
कथारा : आत्मरक्षा का सशक्त माध्यम है ताइक्वांडो : प्रो सिंह
कथारा : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद का दो दिवसीय अंतर क्षेत्रीय स्तरीय इंटर कॉलेज ताइक्वांडो प्रतियोगिता रविवार से केबी कॉलेज बेरमो में शुरू हो गयी. प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय (डीएसडब्ल्यू) छात्र कल्याण संकाय के अध्यक्ष डॉ एलबी सिंह, विशिष्ट अतिथि पीके मेमोरियल कॉलेज धनबाद के प्राचार्य डॉ बीके सिन्हा, केबी कॉलेज […]
कथारा : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद का दो दिवसीय अंतर क्षेत्रीय स्तरीय इंटर कॉलेज ताइक्वांडो प्रतियोगिता रविवार से केबी कॉलेज बेरमो में शुरू हो गयी. प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय (डीएसडब्ल्यू) छात्र कल्याण संकाय के अध्यक्ष डॉ एलबी सिंह, विशिष्ट अतिथि पीके मेमोरियल कॉलेज धनबाद के प्राचार्य डॉ बीके सिन्हा, केबी कॉलेज बेरमो के पूर्व प्राचार्य डॉ बीएन रजवार, विवि के सीसीडीसी डॉ डीके गिरि ने संयुक्त रूप से किया.
अपने संबोधन में डॉ एलबी सिंह ने कहा कि ताइक्वांडो आत्मरक्षा का सबसे सशक्त माध्यम है. खासकर महिलाओं और युवतियों के लिए ताइक्वांडो का प्रशिक्षण काफी लाभदायक है. उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के अंदर कई तरह की प्रतिभाएं छिपी होती है, उसे टटोल कर निखारने की जरूरत है. क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी प्रतिभा के बदौलत देश-विदेश में अपना नाम रोशन किया. उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारित करें और उसे पूरा करने में हौसला बनायें तो निश्चित रूप से सफलता मिलेगी है. समारोह को विशिष्ट अतिथि डॉ बीके सिन्हा, सीसीडीसी डॉ डीके गिरि, पूर्व प्राचार्य डॉ बीएन रजवार, डॉ ज्योत्स्ना कुमारी, प्रो एलएन राय आदि ने संबोधित किया.
इससे पूर्व अतिथियों को पुष्प गुच्छ और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. संचालन प्रो एसपी सिंह व धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्या डॉ ज्योत्स्ना कुमारी ने किया. कार्यक्रम में जेएसएम फुसरो की प्राचार्या प्रो सुनीता सिन्हा, प्रो रश्मी प्रसाद, प्रो करुणा चौहान, डॉ आरआर पाल, प्रो गोपाल प्रजापति, प्रो तिलेश्वर रविदास, प्रो पीपी कुशवाहा, प्रो राजू बड़ाईक, शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के रवींद्र कुमार दास, दुर्गा पासवान, विक्रम सिंह, सदन राम, हरीश नाग, रवि यदुवेंदु, शिव कुमार, राजेश्वर सिंह, शिव चंद्र झा, भगन घांसी सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं व विद्यार्थी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement