तोपचांची (धनबाद) : चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद 50 हजार से अधिक नकद राशि ले जाने पर रोक है, इसी क्रम में जांच के दौरान कल देर रात तोपचांची थाना गेट के सामने जीटी रोड पर एफएसटी 3 टीम ने इनोवा कार से पांच लाख 80 हजार रुपये नकद जब्त किया. इस एफएसटी 3 टीम ने थानेदार सुरेश मुंडा, बीडीओ केके बेसरा और सीओ विकास त्रिवेदी के नेतृत्व में देर रात सासाराम से हावड़ा जा रही इनोवा गाड़ी से नकद राशि जब्त किया.
इनोवा में चालक समेत चार लोग सवार थे. हावड़ा बरागछिया निवासी अनिमेष मेल, सुभाशिष मेल, लाल बाबू राय व चालक तरुण जश ने बताया कि हम तीनों कपड़ा व्यवसायी हैं. सासाराम एक शादी समारोह में शामिल होने गये थे, फिर बिजनेस का पेमेंट लेकर लौट रहे थे. पुलिस व जिला प्रशासन मामले की जांच कर रहा है.