बरवाअड्डा : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से टिकट कटा, तो सिंदरी के विधायक फूलचंद मंडल नाराज हो गये. शुक्रवार को फूलचंद ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया. मंडल के झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) में शामिल होने के संकेत के बीच उन्होंने साफ कहा कि भाजपा को उनका टिकट काटने की कीमत चुकानी होगी.
अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में श्री मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री को सदन में छत्तीसगढ़िया कहने एवं सरकार की स्थानीय नीति का विरोध करने के कारण उनका टिकट कटा है. उन्होंने झारखंड के लोगों के हित में बात की. इसकी सजा मिली. उन्होंने मुख्यमंत्री पर कई आरोप लगाये. उन पर तानाशाही करने का आरोप भी लगाया.
श्री मंडल ने कहा भाजपा को उनके टिकट काटने की बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी. सिंदरी के अलावा भी कई सीटों पर उनका प्रभाव है. 23 दिसंबर को भाजपा को उनकी ताकत का पता चले जायेगा. किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे के जवाब में कहा जल्द ही इसका भी खुलासा करेंगे.
झामुमो का थामेंगे दामन
फूलचंद के समर्थकों के अनुसार, सिंदरी के विधायक एवं उनके पुत्र सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य धरनीधर मंडल एक-दो दिनों में झामुमो का दामन थाम सकते हैं. सिंदरी से झामुमो के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. बातचीत लगभग हो चुकी है. औपचारिक एलान का इंतजार हो रहा है. उनके साथ भाजपा के कई दूसरे नेता भी झामुमो का दामन थामेंगे. गुरुवार को ही फूलचंद मंडल ने अपने समर्थकों के साथ बैठक कर बगावत के संकेत दे दिये थे.