तोपचांची : तोपचांची थाना क्षेत्र के रंगरीटांड़ गांव निवासी मोतीलाल महतो के 22 वर्षीय पुत्र देवानंद महतो ने रविवार की देर रात घर के पीछे बाड़ी में पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह मृतक के पिता बागान में गये तो पुत्र का शव पेड़ से लटका देखा.
Advertisement
प्रेमिका नाराज हो गयी तो युवक ने लगा ली फांसी
तोपचांची : तोपचांची थाना क्षेत्र के रंगरीटांड़ गांव निवासी मोतीलाल महतो के 22 वर्षीय पुत्र देवानंद महतो ने रविवार की देर रात घर के पीछे बाड़ी में पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह मृतक के पिता बागान में गये तो पुत्र का शव पेड़ से लटका देखा. पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस […]
पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के पिता ने बताया कि बेटा अपने दोस्त के साथ बाहर गया था. रात को 10 बजे आने के बाद पीने का पानी व रूम की चाबी ले कर अपने कमरे में चला गया. सुबह उसका शव देखा गया. ऐसा उसने क्यों किया, हमलोगों को कुछ पता नहीं है.
दोस्त ने खोला मौत का राज : वहीं रात को जिस दोस्त शिवा के साथ बाहर घूम कर वह घर लौटा था, उसने बताया कि देवानंद बलियापुर की किसी लड़की से प्रेम करता था. पिछले 15 दिनों से उसकी प्रेमिका नाराज थी, जिसके कारण देवानंद काफी उदास रहता था. हो सकता है इसी गम में उसने यह कदम उठाया हो. ग्रामीण भी इस घटना को प्रेम प्रसंग से जोड़ कर देख रहे हैं. मौके पर पहुंची तोपचांची पुलिस ने भी मृतक के बैग से लड़की का एक फोटो बरामद किया है. मामले की जांच के लिए मृतक का मोबाइल भी पुलिस अपने साथ ले गयी.
तीन भाइयों मे मंझला था देवानंद
मृतक तीन भाइयों में मंझला था और हमेशा घर से बाहर रह कर काम किया करता था. पिछले कई महीनों से वह घर पर ही था. रविवार को अपनी मोटरसाइकिल का सर्विसिंग करवाने वह बलियापुर गया था. वहां से रात को लौटा और अपने मित्र के साथ तोपचांची के होटल में खाना खा कर घर लौटा. उसकी मौत की खबर के बाद आजसू पार्टी के संतोष महतो, कोकिल महतो, मनोज महतो, मुखिया प्रतिनिधि कृष्णकांत मेहता आदि मृतक के घर पहुंचे और सांत्वना दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement