धनबाद : सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास ने शनिवार को जिले के नर्सिंग होम और क्लिनिकों का औचक निरीक्षण किया. कहीं चिकित्सक मौजूद नहीं मिले तो कहीं नर्स के भरोसे जांच व्यवस्था चल रही थी. इस पर सिविल सर्जन ने आपत्ति व्यक्त की. नियमों के विरुद्ध काम करने वाले को चेतावनी दी.
सिविल सर्जन पहले राजगंज रोड स्थित ओम साई नर्सिंग होम पहुंचे. यहां चिकित्सक मौजूद नहीं थे. नर्स के भरोसे ही मरीजों की देखरेख की जा रही थी. सिविल सर्जन ने नाराजगी व्यक्त करते हुए दो दिनों के अंदर नर्सिंग होम के सारे कागजात के साथ उन्हें कार्यालय आने को कहा है. इसके बाद गोविंदपुर स्थित कौशल्या जांच घर पहुंचे.
यहां डाॅक्टर नहीं मिले. कर्मचारियों के भरोसे जांच की जा रही थी. रिपोर्ट पर सवाल उठाये गये. इसके बाद वे गोविंदपुर स्थित यशलोक व हाईटेक सेंटर में गये. निरीक्षण किया. हालांकि इन दोनों जगहों पर कोई बड़ी गड़बड़ी नहीं मिली है.