तोपचांची : जीटी रोड स्थित कोटाल अड्डा मोड़ के आगे बिहार के हिसुआ, नवादा से तारकेश्वर, वर्दवान जा रही बस मंगलवार की रात दो बजे पिक अप वैन को धक्का मार कर पलट गयी. उसमें दो दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों में चार की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गयी.
Advertisement
वैन को धक्का मार पलट गयी बस दो दर्जन यात्री घायल, चार गंभीर
तोपचांची : जीटी रोड स्थित कोटाल अड्डा मोड़ के आगे बिहार के हिसुआ, नवादा से तारकेश्वर, वर्दवान जा रही बस मंगलवार की रात दो बजे पिक अप वैन को धक्का मार कर पलट गयी. उसमें दो दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों में चार की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना के बाद वहां […]
लोगों की चीख-पुकार से इलाके में कोहराम मच गया. शोर गुल सुन हल्ला सुन कर पहुंचे लोगों व तोपचांची पुलिस ने यात्रियों को बस से बाहर निकाला. उसके बाद गंभीर रूप से घायल चार को पीएमसीएच ले जाकर भर्ती कराया, जबकि शेष का सीएचसी तोपचांची में प्राथमिक इलाज कराया गया.
क्या है घटना : सीएचसी में इलाजरत यात्रियों ने बताया कि हिसुआ से मंगलवार की शाम 70 यात्रियों से भरी बस रवाना हुई. बगोदर के एक होटल में बस खाने के लिए रुकी.
वहां चालक ने शराब पी ली. फिर आते-आते एक जगह बस एक जगह ठोकर मारते-मारते बची. जैसे ही रात रात करीब दो बजे कोटाल अड्डा के पास पहुंची, आगे चल रही आलू लदे पिकअप वैन ने अचानक ब्रेक लगायी.
इससे पीछे चल रही बस ने अनियंत्रित होकर पिकअप वैन में धक्का मार दिया. धक्का इतना जोरदार था कि वैन के परखच्चे उड़ गये और बस सिक्सलेन में निर्माणाधीन पुलिया की रेलिंग से टकरा कर पलट गयी. घटना के बाद बस का चालक फरार हो गया. इधर, ग्रामीण पिकअप वैन से 25 बोरा नया आलू उठा ले गये.
घटना के बाद मची चीख-पुकार : घटना के बाद जीटी रोड पर चीख-पुकार मच गयी. रोड से गुजरने वाले वाहन एक साथ इतनी संख्या में घायलों को देख कर बिना रुक आगे बढ़ गये. बाद में सूचना पाकर तोपचांची पुलिस 108 एंबुलेंस लेकर घटनास्थल पर पहुंची. तब यात्रियों ने राहत की सांस ली. बस में एक से पांच वर्ष के 40 बच्चे सवार थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement