धनबाद : धनबाद स्टेशन के मुख्य भवन का निर्माण कार्य मंगलवार को शुरू हो गया. इसके पहले डीआरएम अनिल कुमार मिश्र ने स्टेशन परिसर के पोर्टिकों में भूमि पूजन किया. इस दौरान सीनियर डीईएन को-ऑर्डिनेशन बीके सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.
धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से फ्रेट कॉरिडोर निर्माण को लेकर स्टेशन के नये भवन का निर्माण किया जा रहा है. इसके बाद धनबाद स्टेशन का लुक बदल जायेगा. भवन की दोनों तरफ मॉल की तरह शीशा लगाया जायेगा और पोर्टिको के ऊपर बड़ा से गोल करके धनबाद रेल मंडल का नाम लिखा होगा. जबकि धनबाद स्टेशन के सामने बने सर्कुलेटिंग एरिया को हटा दिया जायेगा.
सड़क निर्माण के लिए निकला टेंडर
धनबाद स्टेशन के साउथ साउड स्टेशन से लेकर झरिया पुल तक सड़क निर्माण को लेकर रेलवे ने निवादा जारी कर दी है. सड़क के निर्माण में लगभग 12 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
यह सड़क साउथ साइड स्टेशन से झरिया रेलवे लाइन होते हुए बैंक मोड़ झरिया पुल तक जायेगी. धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन के नीचे अंडर पास बनाया जायेगा. इसके बनने के बाद झरिया, सिंदरी से लेकर कतरास के लोगों को गया पुल के जाम ने निजात मिलेगी और वे सीधे साउथ साइड स्टेशन पहुंच पायेंगे.
अगले हफ्ते होगा शिलान्यास : रेलवे अधिकारी ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए टेंडर डाला जा रहा है. एक माह के अंदर टेंडर खुल जायेगा और उसके बाद कार्य शुरू किये जायेंगे. अगले सप्ताह निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जायेगा.
